#IBC24MINDSUMMIT

#IBC24MINDSUMMIT : क्या मध्यप्रदेश को मोहन ने मोह लिया है? सीएम डॉ यादव ने आईबीसी24 के सवाल का जवाब

#IBC24MINDSUMMIT : क्या मध्यप्रदेश को मोहन ने मोह लिया है? सीएम डॉ यादव ने आईबीसी24 के सवाल का जवाब

Edited By :  
Modified Date: December 8, 2024 / 01:04 AM IST
,
Published Date: December 8, 2024 1:04 am IST

भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी दिया।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT: जिन योजनाओं को लेकर आरोप लगाते हैं उन्ही योजनाओं की अपने राज्यों में घोषित करते हैं, मंत्री राकेश सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना

#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के महामंच पर प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव भी पहुंचे। इस दौरान IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने सीएम डॉ मोहन यादव से सवाल किया कि, क्या मध्यप्रदेश को मोहन ने मोह लिया है? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, हम तो राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता है। पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश करवट बदल रहा है। ऐसे बदलते दौर में स्वामी विवेकांनद जी की भविष्यवाणी थी कि, 21वीं शताब्दी भारत की होगी। हम उसी में लगातार काम कर रहे हैं।

 
Flowers