भोपाल।#IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से IBC24 एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने बड़े और तीखे सवाल किए। किस तरीके से उत्तर पूर्वी राज्य के ग्रोथ पर मोदी सरकार का क्या प्लान है? जिस पर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि,हमारे प्रदेश के आठों राजधानियों को हमने प्राथमिकता दी है। एयर कनेक्टिविटी,रेल कनेक्टिविटी, हाईवे कनेक्टिविटी और वॉटर वे कनेक्टिविटी । चारों को हम अग्रसर रूप से आगे बढ़ा रहे हैं। एयर कनेक्टिविटी में एयरपोर्ट्स की वृध्दि हुई है। देश के 60 सालों में सिक्किम और अरुणाचल में एक भी एयरपोर्ट नहीं था। आज अरुणाचल प्रदेश में चार एयरपोर्ट्स है और सिक्किम में एक एयरपोर्ट्स है। रेलवे के 18 प्रोजेक्टस अभी निर्माधीन है लगभग 81 हजार करोड़ का है जो कि रेलवे के द्वारा इतना बड़ा निवेश किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के साथ मिलकर हम काम कर रहे हैं।