IBC24MindSummit रायपुर: छत्तीसगढ़.मध्यप्रदेश के नंबर वन और सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल IBC24 ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और सहभागिता निभाते हुए 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवधि में IBC2424 चैनल ने कभी भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं भूला और हमेशा जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करता रहा। IBC2424 चैनल ने अपने तमाम प्रोत्साहन कार्यक्रमों के अलावा जनता के मुद्दों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाता रहा है और जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहा।
#IBC24MindSummit : IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी शामिल होंगे। आईबीसी की तरफ से राज्य से जुड़े ज्वलंत मुद्दे पर सवाल-जवाब होंगे। पूर्व सीएम जहाँ अपने 15 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर जवाब देंगे तो बदली हुई सरकर के कामकाज पर भी अपने विचार रखेंगे।
इनके अलावा भी प्रदेश के कई नामचीन नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। IBC24 द्वारा इन तमाम नेताओं और जनप्रतिधियों से चर्चा की जाएगी, जिसका सीधा प्रसारण और वीडियोज आप IBC24 न्यूज चैनल और IBC24 न्यूज के तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ibc24.in बेवसाइट, IBC24 यूट्यूब चैनल, खबर बेबाक यूट्यूब चैनल, ट्वीटर और फेसबुक आदि पर देख सकते हैं।.
IBC24MindSummit : इस कार्यक्रम में सीएम और एक्स सीएम के अलावा जो अन्य नेता और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे उनके नाम इस प्रकार हैं।
कुमारी सैलजा, प्रभारी, छग कांग्रेस
दीपक बैज, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
टी एस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छग
प्रेम प्रकाश पांडेय, पूर्व कैबिनेट मंत्री, छग
अजय चंद्राकर, पूर्व कैबिनेट मंत्री, छग
ताम्रध्वज साहू, कैबिनेट मंत्री, छग
मो. अकबर, कैबिनेट मंत्री, छग
शिव डहरिया, कैबिनेट मंत्री, छग
आकाश शर्मा, अध्यक्ष, युकां, छत्तीसगढ़
विकास उपाध्याय, विधायक, कांग्रेस
सुबोध हरितवाल, महामंत्री, छग कांग्रेस
कोमल उपेंडी, अध्यक्ष, आप, छत्तीसगढ़
अमित जोगी, अध्यक्ष, जेसीसीजे
इंदू बंजारे, विधायक, बीएसपी, छत्तीसगढ़
अरविंद नेताम, नेता, सर्व आदिवासी समाज
निकेश बरड़िया, एटी ज्वैलर्स
आनंद सिंघानिया, एमडी, अविनाश ग्रुप
सुनील मध्यानी, निदेशक, MAHADEVA CARS
जया मिश्रा, प्रेसिडेंट, शंकराचार्य इंस्टीट्यूट
मोनिका सेठी शर्मा, वाइस चांसलर, केके मोदी विवि
श्वेता सोनगेन, उप निदेशक, CII, CG
काजोल सोनबेर, एक्ट्रेस
शिल्पी गोयल, डायटिशियन