#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 माइंड समिट मध्यप्रदेश का भव्य आयोजन.. सीएम डॉ. मोहन यादव ने रखा नए MP का ब्लूप्रिंट, प्रदेश के दिग्गज नेता हुए शामिल

#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 माइंड समिट मध्यप्रदेश का भव्य आयोजन.. सीएम डॉ. मोहन यादव ने रखा नए MP का ब्लूप्रिंट, प्रदेश के दिग्गज नेता हुए शामिल |

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 12:08 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 12:12 PM IST

भोपाल। #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय न्यूज चैनल IBC24 ने राजधानी में कॉनक्लेव माइंड समिट का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की तमाम सियासी हस्तियों ने शिरकत की। जिनमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सबसे प्रमुख थे। वहीं दीगर सियासी नेताओं के साथ धर्माचार्यो और महिला उद्यमियों ने भी इस दौरान नए मध्यप्रदेश के विकास पर अपनी राय रखी।

read more : IND vs AUS 2nd Test Match Highlights : टीम इंडिया के अरमानों पर​ फिर गया पानी.. ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता एडिलेड टेस्ट, सीरीज 1-1 से हुई बराबर 

इस आयोजन का सबसे महत्वपूर्ण सत्र सीएम मोहन यादव का रहा। जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश के विकास का ब्लू प्रिंट सबके सामने रखा और अपने विजन से सबको परिचित कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश को नंबर वन बनाना उनका एकमात्र लक्ष्य है। उनकी सरकार ने बेहतर माहौल दिया है। जिस वजह से हर क्षेत्र में निवेश आ रहा है। सीएम ने विशेष तौर पर किसानों और युवाओं की दशा बदलने को अपनी प्राथमिकता बताई। वहीं कांग्रेस की नीति पर प्रहार करते हुए ये कहा कि वो हिंदुओं से सिर्फ वोट चाहती है जबकि हिंदुओं के आराध्य पर वही सवाल भी उठाती रही है।

वर्चुअली जुड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया

माइंड समिट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वर्चुअली जुड़े। उन्होंने खास चर्चा में ये कहा कि देश को टेलीकॉम हब बनाना उनका मिशन है। विश्व में सबसे सस्ता डाटा देश में मिल रहा है। सबसे ज्यादा डिजिटल लेन-देन यहां हो रहा है। देश में 18 करोड़ 5जी उपभोक्ता हैं। उन्होंने ये भी कहा कि सिंधिया परिवार का संकल्प भारत माता की सेवा है।

माइंड समिट के एक सत्र में बागेश्वर पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र शास्त्री भी जुड़े। उन्होंने कहा कि वो किसी सियासी दल से नहीं है। हिंदू एकता के लिए कार्य करना उनका लक्ष्य है। उनका मकसद यात्रा के जरिए हिंदुओं को जगाना है।

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी ऑफ द रिकॉर्ड शीर्षक वाले सेशन में खुलकर देश और प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की.. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सत्ता, संगठन और संतुलन को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी।

विपक्ष की ओर से राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व मंत्री विजय कॉन्क्लेव का हिस्सा बने। चर्चा के दौरान सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की।

माइंड समिट में कैबिनेट तुलसी सिलावट औऱ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने खुलकर अपनी बात रखी.. तो शहर सरकार की रूपरेखा पर भोपाल महापौर मालती राय, भोपाल नगर निगम के सभापति किशन सूर्यवंशी और छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने चर्चा की।

सियासी चर्चा के अलावा धर्माचार्य गण महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि, जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य, महामंडलेश्वर स्वामी अनिलानंद महाराज की मौजूदगी में एक विशेष सत्र रखा गया..जिसमें हिंदू एकता को लेकर जारी ताजा राजनीति और उसके निहितार्थ पर संतों ने अपने विचार रखे।

महिला शक्ति ने भी माइंड समिट के मंच से समाज को संदेश दिया। शक्ति है तो संभव है। सेशन में मिसेस सेंट्रल इंडिया नेहा तिवारी, साड़ी कल्चरल ग्रुप की संस्थापक सुनीला दुबे, मिसेस वर्ल्ड वाइड इंडिया शिविका सिंह और मिसेस यूनिवर्स की फस्ट रनरअप निकिता कुशवाहा ने महिला सशक्तिकरण की बात की।

मध्यप्रदेश में महामंच सजे और खेल की बात न हो.. ऐसा तो हो ही नहीं सकता.. ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी प्राची यादव, इंटरनेशनल कराटे खिलाड़ी सुप्रिया जाटव और अल्ट्रारनर कार्तिक जोशी ने जमकर खेलो मध्यप्रदेश सेशन के दौरान खेल संभावनाओं पर विस्तार से बात की।

पूरे दिन चले माइंड समिट में मध्यप्रदेश के विकास पर केंद्रित मैराथन संवाद चलता रहा। इसमें कोई संदेह नहीं कि आईबीसी24 की ये पहल और इस मंच में हुआ विमर्श प्रदेश को नई दिशा दिखाने की राह में एक अहम डिजिटल दस्तावेज साबित होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp