भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी मिल रहे है।
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के ‘एकता का शोर, हिंदुत्व किस ओर?’ के स्पेशल सेशन में एमपी गौसंवर्धन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् से स्वामी राघव देवाचार्य और अखिल भारतीय संत समिति के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी अनिलानंद महाराज शामिल हुए।
Read Also: #IBC24MINDSUMMIT : कैलाश विजयवर्गीय का अगला टास्क क्या है? IBC24 के महामंच से किया खुलासा
छोटे परिवार के सिद्धांत पर आगे बढ़ने वाले हिन्दू समाज में आये परिवर्तन और अब अधिक बच्चे पैदा करने की मांग से जुड़े सवाल पर स्वामी अवधेश पुरी ने बताया कि छोटा परिवार सुखी परिवार का नारा हमारा ही था लेकिन देश के एक वर्ग ने इससे उलट 10, 20 और 50 सन्तानो की बात की। इससे देश में हिन्दूओ की स्थिति किस तरह बदल गई। इस बदलाव ने उनकी आँख और कान दोनों ही खोल दिया है और इसने ही हमें अधिक संतान के लिए प्रेरित किया है। सुनें पूरी बातचीत..