#IBC24MINDSUMMIT : क्या आपने देश के भविष्य के लिए ​कोई पर्ची निकाली? IBC24 पर धीरेंद्र शास्त्री ने बताया क्या निकला पर्चा में

#IBC24MINDSUMMIT : क्या आपने देश के भविष्य के लिए ​कोई पर्ची निकाली? IBC24 पर धीरेंद्र शास्त्री ने बताया क्या निकला पर्चा में |

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 03:52 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 03:52 PM IST

भोपाल: #IBC24MINDSUMMIT, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

read more : #IBC24MINDSUMMIT : ‘हिंदू एकता के लिए आपको पीछे से RSS या किसी संस्था ने एजेंडा बनाकर मदद की’.. धीरेंद्र शास्त्री ने बेबाकी से दिया जवाब 

IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने वर्चुअल जुड़कर सवालों के जवाब दिए। IBC24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने कई मुद्दों पर धीरेंद्र शास्त्री से सवाल किए हैं। जब आईबीसी24 के महामंच पर धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि क्या आपने देश के भविष्य के लिए ​कोई पर्ची निकाली? तो इस पर उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि हां हमने पर्चा निकाल करके ही इस देश के लिए यात्रा की शुरुआत की है क्योंकि इस देश में बहुत विघटन हो रहा है। पर्ची का चमत्कार सिर्फ उसके लिए है। वह किसी और के चक्कर में ना पड़े।

 

बाकी हमारा उद्देश्य सिर्फ राष्ट्रहित है। हमारा सिर्फ हमारा उद्देश्य सिर्फ हिंदुत्व का है। हमारा देश से प्रदेश को हमारा उद्देश्य सिर्फ देश को बचाने का है हमारा उद्देश्य इस देश के हिंदुओं को जगाने का है हम सिर्फ जगाने आए हैं हम सिर्फ एक चमकता संदेश फैलाने आए हैं ना हम किसी को मारने आए हैं ना हम तलवारों की लड़ाई पर भरोसा करते हैं। विचारों की लड़ाई पर भरोसा करते हैं। पर्ची ही इस देश की स्थिति बचा रही है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp