भोपाल। #IBC24MINDSUMMIT Live Updates :IBC24 माइंड समिट के मंच पर सीएम मोहन यादव ने कई अहम मुद्दे पर की बातचीत, यहां देखें लाइव
भोपाल। #IBC24MINDSUMMIT Live Updates : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने राजनीति से जुड़े कई तीखे सवाल किए। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इन सवालों का बेबाकी से जवाब भी दिया। IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने विवेक तन्खा से पूछा कि, कांग्रेस नेता क्यों एकजुट नहीं हो पा रहे हैं, क्यों कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि, मैं इन बातों को ज्यादा महत्व नहीं देता और ना ही ऐसी बातों से चिंतित होता हूं। हर पार्टी का एक समय होता है, 30 से 50 साल तक कांग्रेस का समय था। अगर आप आज का समय देखेंगे तो राजनीति बहुसंख्यक राजनीति की तरफ जा चुकी है। हर चुनाव में ये देखने को मिलता है। समय आने पर ये भी बदलेगा। हमारी आस्था हमारे संविधान से जुड़ी है। संविधान की स्वीकारिता और पालन देश और प्रजातंत्र के लिए आवश्यक होता है।
#IBC24MINDSUMMIT Live Updates : IBC24 के माइंड समिट के मंच पर जुड़ें बीजेपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा। जिनसे कई अहम मुद्दों पर सीधे बात-चीत होगी ।
#IBC24 MIND SUMMIT Live Updates : भोपाल: #IBC24MINDSUMMIT Live Updates : IBC24 के माइड समिट के मंच पर जुड़ें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कई अहम मुद्दे पर सीधे बात चीत होगी
#IBC24 MIND SUMMIT Live Updates : भोपाल: #IBC24MINDSUMMIT Live Updates : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 7 दिसंबर, शनिवार को मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ का आयोजन किया गया है। इस खास कार्यक्रम में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों से तीखे सवाल किए जा रहे हैं, तो वहीं दिग्गजों द्वारा समाधान के लिए सुझाव भी दिया जा रहा है। कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा से सीधा संवाद..
नर्मदापुरम। Regional Industry Conclave : राज्य को औद्योगिक विकास और रोजगार के केंद्र में परिवर्तित करने के लिए अपने अभिनव प्रयासों को जारी रखते हुए, 7 दिसंबर 2024 को नर्मदापुरम में 6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (आरआईसी) का शुभारंभ करेंगे। कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए 4 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिनमें 3 हजार एमएसएमई प्रतिनिधि, 75 प्रमुख निवेशक, और कनाडा, वियतनाम, नीदरलैंड, मेक्सिको और मलेशिया जैसे 5 देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। विभिन्न सेक्टोरल सत्रों में राज्य की औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और एमएसएमई के लिए उपलब्ध संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।
गुवाहाटीः Assam Cabinet Expansion असम की हिमंता बिस्वा सरमा सरकार का कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है। मंत्रिमंडल में 4 और विधायकों को जगह मिलेगी। प्रशांत फूकन, कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल और रूपेश गोआला आज मंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी के साथ अब सरमा कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 18 हो जाएगी। यह फैसला 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले हाल ही में हुए उपचुनावों के नतीजों के बाद लिया गया है। बताया जा रहा है कि इससे मौजूदा मंत्रियों पर पड़े भारी बोझ को कम किया जा सकेगा, और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को मजबूत करने पर जोर होगा।