#IBC24MINDSUMMIT: BRTS बनाया आप ही की सरकार ने और फिर तोड़ा भी आप ही की सरकार ने…क्या जनता के पैसों का दुरुपयोग नहीं हुआ? IBC24 के सवालों में घिरे किशन सूर्यवंशी

#IBC24MINDSUMMIT: BRTS बनाया आप ही की सरकार ने और फिर तोड़ा भी आप ही की सरकार ने...क्या जनता के पैसों का दुरुपयोग नहीं हुआ? IBC24 के सवालों में घिरे किशन सूर्यवंशी

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 05:17 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 05:17 PM IST

#IBC24 MIND SUMMIT: भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 7 दिसंबर, शनिवार को मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ का आयोजन किया गया है। इस खास कार्यक्रम में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों से तीखे सवाल किए जा रहे हैं, तो वहीं दिग्गजों द्वारा समाधान के लिए सुझाव भी दिया जा रहा है।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT: हर रोज किसी न किसी वार्ड का दौरा करते हैं महापौर विक्रम अहाके, IBC24 को बताया कैसे आई नवचार की सोच 

IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ के अगले सेशन में भोपाल महापौर मालती राय, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके और भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने शिरकत की। इस दौरान भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी से सवाल किया गया कि, आप ही की सरकार ने BRTS बनाया और फिर आप ही की सरकार ने तोड़ा, क्या जनता के पैसों का दुरुपयोग नहीं हुआ? इसपर किशन सूर्यवंशी ने कहा कि BRTS की कल्पना देशभर के अंदर की गई तो मुझे लगता था की वो प्रजोक्ट कई शहरों में रन कर रहा है। पर भोपाल की जो हमारी भौगोलिक परिस्थितियां थी वो अलग है। BRTS के लिए जीतनी चौड़ी स्पेस हमे चाहिए थी, उतना मिल नहीं पा रहा था।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT: ‘महापौर हेल्पलाइन’ में दर्ज हुई 1 लाख 22 हजार समस्याएं, सिर्फ दो हजार ही पेंडिंग’ महापौर मालती राय ने IBC24 के महामंच पर बताया 

किशन सूर्यवंशी ने बताया की जब सीएम मोहन यादव को लगा कि BRTS शहर की सहुलियत के लिए बना था, ट्रैफिक स्मूथ चले इसलिए बना था। लेकिन, ये उद्देशय पूरा नहीं हो सका तो जिम्मेदार सरकार का क्या दायित्व बनता है। वो प्रोजेक्ट है चलता रहे जनता परेशान हो, ऐसा तो नहीं कर सकते। जब बदलाव महसूस किया जा रहा है तो बदलना चाहिए। BRTS हटाने का निर्णय हमारी सरकार ने लिया था और जब ये हटी तो ट्रैफिक जाम से शहर को निजात मिला। कभी ऐसे तात्कालिक निर्णय लेने पड़ते हैं। आज जो BRTS हटाने का जो निर्णय हुआ वो आज की स्थिति में बेहतर है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो