भोपाल: IBC24MINDSUMMIT, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के दूसरे सेशन में सांवेर विधायक कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी की मौजूदगी रही। इस सेशन जिसका नाम दल बदला, दिल बदले क्या? में दल बदल को लेकर मंत्री तुलसीराम सिलावट से सवाल पूछा गया। उनसे पूछा गया कि 2020 में जब उन्होंने दल बदला और बीजेपी में एक धारा की तरह घुलमिल गए इसके पीछे की क्या वजह है? तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि कहीं भी रहो निष्ठा, आस्था, विश्वास से रहो और अपना लक्ष्य निर्धारित करो और हमारा लक्ष्य है जनता की सेवा करना। जो हमारी भारतीय जनता पार्टी है ये हमारी मां है और मैं अपने मां के आंचल में आया हूं।