रायपुरः IBC24 KITE FEST 2023 राजधानी रायपुर के श्री राम बिजनेस पार्क में आज छत्तीसगढ़—मध्यप्रदेश के सबसे लोकप्रिय और नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 द्वारा काइट फेस्ट का शानदार आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्रियों के साथ साथ कई प्रदेश के कई अधिकारी भी शिरकत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में रायपुर के ट्रैफिक एआईजी संजय शर्मा भी शामिल हुए। लोगों को डांस करते देख संजय शर्मा अपने आप को नहीं रोक सके और खुद मंच पर पहुंच गए। उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल लोगों के साथ ‘बाकी सब फ्लर्ट क्लास है’ गाने पर जमकर डांस किया।
बता दें कि इस आयोजन में शामिल होने छत्तीसगढ़ सरकार के दो मंत्री भी पहुंचे। मंत्री शिव डहरिया और मंत्री कवासी लखमा इस आयोजन में बतौर अतिथि शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने मैदान में उपस्थित तमाम लोगों के साथ शानदार पतंगबाजी का अद्भुत नजारा देखा। दोनों मंत्रियों ने प्रतिभागियों के साथ पंतग भी उड़ाया।