#IBC24Jansamwad : इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad : इसी बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
जनसंवाद के छठे सत्र के दौरान रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह, लुंड्रा के कांग्रेस विधायक डॉ प्रीतम राम, अंबिकापुर के पूर्व महापौर प्रबोध मिंज और बलरामपुर भाजपा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल उपस्थित रहे।
आईबीसी24 ने जब विधायक बृहस्पति सिंह से पूछा कि उन्हें आखिर इतना गुस्सा क्यों आता है ? इस सवाल का जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि उन्हें जनता ने चुना है, हम जनता की आवाज है और अगर उनकी इस आवाज को सरकार तक पहुँचाने के लिए उन्हें साम, दाम, दंड और भेद भी अपनाना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे। जहा तक बैंक में मारपीट की बात है तो यह सच है कि उन्होंने मारपीट की थी लेकिन जब उन्होंने स्वीकारा कि किसानो से पैसे लिए गए थे, तो सच बोलने के बाद उन्हें मिठाई भी खिलाया गया। आज क्षेत्र की स्थिति अलग है। किसान जब अपने पैसे निकालने बैंक जाता है और अगर बैंक का कर्मचारी मना करता है तो वे कहते है कि क्या विधायक को फोन लगाए और फिर उनका काम हो जाता है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें