#IBC24Jansamvad : इंदौर-भोपाल के मुकाबले जबलपुर विकास की दृष्टि से पीछे क्यों हैं? जबलपुर महापौर से पूछा सवाल, जानें जवाब देते हुए क्या कहा…

#IBC24Jansamvad:मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर संभाग में IBC 24 जनसंवाद का आयोजन किया गया है।

  •  
  • Publish Date - May 28, 2023 / 03:12 PM IST,
    Updated On - May 28, 2023 / 03:12 PM IST

 #IBC24Jansamvad : जबलपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में स​क्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।

read more ; Panna news: माफियाओं के हौसले बुलंद.. वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से किया घातक हमला, बीट गार्ड की हालत गंभीर 

#IBC24Jansamvad : मां नर्मदा की गोद में बसे शहर और मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर संभाग में IBC 24 जनसंवाद का आयोजन किया गया है जहां आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम को आप सभी आईबीसी 24 के साथ हमारी सोशल मीडिया चैनल ‘खबर बेबाक’ (khabar bebak) पर भी देख सकते हैं। जहां एक ही नेता को मंच पर बैठाकर क्षेत्र और जनता के जुड़े मुद्दों पर खास बातचीत होगी।

 

IBC 24 ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम का आयोजन कई सेशन में किया जा रहा है, हर सेशन में अलग अलग जनप्रतिनिधि शामिल होकर आईबीसी24 के सवालों से रूबरू हो रहे हैं और जनहित के मामलों से संबंधित विभिन्न सवालों का जवाब दे रहे हैं।

 

जब जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से पूछा गया कि जबलपुर विकास, भोपाल और इंदौर जैसे शहरों से पिछड़ा क्यों हैं तो उन्होंने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार ने केवल कार्यों को कागजातों तक ही सीमित किया है। वहीं अगर विकास की बात करें तो जबलपुर में फ्लाइओवर का काम निरंतर जारी है। धार्मिक स्थल ग्वारीघाट, भंवरताल पार्क, धुंआधार, भेड़ाघाट में भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें