#IBC24Jansamvad

#IBC24Jansamvad : लोकेंद्र पाराशर ने कांग्रेस को बताया शेखचिल्ली, कहा “सत्ता वापसी के सपने देखने का पूरा अधिकार”

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2023 / 04:24 PM IST
,
Published Date: April 16, 2023 4:24 pm IST

#IBC24Jansamvad ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं।

Read More: ‘राहुल गांधी के पीएम बनने तक उधारी बंद..’ दुकानदार ने लगाया गजब का जुगाड़, देखकर हैरान रह गए ग्राहक 

#IBC24Jansamvad के इस विशेष कार्यक्रम #IBC24Jansamvad बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर शामिल हुए। बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर से तीखे सवाल किए जिसका उन्होंने बड़ी सहजता से जवाब दिया।

लोकेंद्र पाराशर से पूछा गया की कांग्रेस इस बार वापसी की तैयारी में जुटी हुई हैं और उन्हें पूरा विश्वास हैं की कमलनाथ की अगुवाई में वे मध्य प्रदेश में सरकार बनाएंगे। इस पर लोकेंद्र पाराशर ने कहा की कांग्रेस सत्ता में वापसी का सुखद सपना देख रही हैं, लेकिन सपना देखने का काम शेखचिल्ली का है इसलिए कांग्रेस को पूरा अधिकार हैं की वह सपने देंखे।

 
Flowers