#IBC24Jansamvad in Gwalior

#IBC24Jansamvad: प्रदेश में लॉ एंड आर्डर कितना टाइट? IBC24 के तीखे सवालों का मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा देंगे जवाब, देखिए IBC24 पर दोपहर 2 बजे से

#IBC24Jansamvad in Gwalior: आगामी चुनाव को लेकर क्या है तैयारी, तीखे सवालों के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा देंगे जबाव, देखिए IBC24 Live संवाद

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2023 / 10:48 AM IST
,
Published Date: April 16, 2023 9:57 am IST

#IBC24Jansamvad in Gwalior: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है जिसे लेकर सभी दल जनता के बीच पहुंच रहें है। वे यहां वादों के पुलिंदे लेकर निकले है। पिछली बार की तरह कांग्रेस को इस बार फिर आस है कि वह जनता का दिल जीतकर एक बार फिर प्रदेश की कमान संभालेगी। तो उधर विकास, रोजगार और महिला सशक्तिकण के मुद्दे को लेकर सरकार जनता के बीच अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में है। ऐसे में जनता के विकास की नाव पर सवार बीजेपी की नैया कैसे पार लगती है और कांग्रेस की शिकायते इस नाव को बैतरणी पार करने से कैसे रोक पाती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

#IBC24Jansamvad in Gwalior: आने वाले कुछ महीनों में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस साल जनता किसके उपर अपना भरोसा जताती है और सत्ता की कमान किसे सौंपती है। लेकिन इससे पहले सरकार के सीधे और तीखे सवाल पूछेंगे हम। इस दौरान जनता के सवालों को लेकर भरे मंच पर मंत्रियों पर सवालों की झड़ी लगाने जा रहा है। हम सवाल करेंगे प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से। IBC24 उठाएगा आपका हर सवाल जिसका मंत्री जी देंगे जबाव तो आज दोपहर 2 बजे देखना न भूलें IBC24 का जनसंवाद। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठजन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम ग्वालियर में 16 अप्रैल को दोपहर दो बजे से शुरू होगा।

सातवां सेशन

1.नरोत्तम मिश्रा,गृहमंत्री

‘सेशन-7’ में #IBC24 के इस विशेष कार्यक्रम ‘जनसंवाद’ में रविवार शाम 5:30 बजे तक होगा। हमारे गेस्ट होंगे नरोत्तम मिश्रा,गृहमंत्री

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers