#IBC24Jansamvad in Gwalior

#IBC24Jansamvad in Gwalior: सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस कैसे जुटाएगी जनता का विश्वास या भाजपा को है फिर से आस? देखिए Live संवाद

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2023 / 12:24 AM IST
,
Published Date: April 16, 2023 12:24 am IST

#IBC24Jansamvad in Gwalior: भोपाल : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हर दल इस चुनावी रण में अपने जीत के दावों के साथ मैदान में होगा। सत्ता पक्ष के पास जहाँ विकास के दावे होंगे तो विपक्षी दलों के हाथ सरकार के नाकामियों का हथियार। ऐसे में देखना रोचक होगा की जनता किस पर अपना भरोसा जतायेगी? जन के मन को जानने, जनता से जुड़े असल मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।

#IBC24Jansamvad in Gwalior: जनसंवाद में जुटेगें भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता, देगें हर सवाल का जवाब, देखें दो बजे से लाइव सिर्फ IBC24 पर

IBC24 जनसंवाद के माध्यम से हम जनता से जुड़े सवालों का जनप्रतिनिधियों से जवाब मांगेंगे। कार्यक्रम का आयोजन ग्वालियर में होगा। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठजन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम ग्वालियर में 16 अप्रैल को दोपहर दो बजे से शुरू होगा।

#IBC24Jansamvad in Gwalior: जनता से जुड़े मुद्दों पर प्रद्युम्न सिंह तोमर और विधायक लाखन सिंह देंगे जवाब, IBC24 पर देखें Live संवाद

 
Flowers