IBC24 Jansamvad: इस मंच से उठेगी नारियों की आवाज, महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों से करेंगे चर्चा, जरूर देखें खास कार्यक्रम ‘जनसंवाद’

IBC24 Jansamvad in bilaspurएक ही मंच से उठेगी नारियों की आवाज, महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए IBC24 का खास कार्यक्रम ‘जनसंवाद’

  •  
  • Publish Date - May 20, 2023 / 04:51 PM IST,
    Updated On - May 20, 2023 / 04:53 PM IST

IBC24 Jansamvad in bilaspur: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए महज कुछ ही महीने बचे हुए हैं। इस बीच चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में स​क्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे।

IBC24 Jansamvad in bilaspur: IBC24 जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से हम जनता से जुड़े सवालों का जनप्रतिनिधियों से जवाब मांगेंगे। कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर में होगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठजन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर स्थित लखीराम आडोटोरियम से 21 मई को दोपहर दो बजे से शुरू होगा।

Session-8

IBC24 Jansamvad in bilaspur: इसके साथ ही Session-8 महिलाओं के मुद्दों पर केंद्रित होगा, Women Segment का नाम हमने ‘आधी आबादी-पूरी आजादी’ रखा है। इस सत्र में जनता के सवालों को जवाब देने Jageshwari Varma, Congress, Shilpi Tiwari, Congress और Dr. Ujjavla Karade, AAP के साथ ही Pooja Vidhani, BJP शामिल होंगी। जो कि Feminine Issues, Gender Equality, Political Future, Reservation, Communication, Family, Children, Professional, Local Issue, Regional points पर चर्चा करेंगी।

जनसंवाद कार्यक्रम का समय

IBC24 Jansamvad in bilaspur: आपको बता दें कि कार्यक्रम का समापन शाम 7 बजे होगा। गौरतलब है कि अपने जन सरोकारों के अपने दायित्व को निभाते हुए आईबीसी24 जनसंवाद बिलासपुर का आयोजन कर रहा है, जिसमें उस सवाल का उत्तर जनप्रतिनिधियों से लिया जाएगा जो कि जनहित की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें- “सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव से 6 महीने पहले हार की स्वीकार” जानें पीसीसी चीफ ने क्यों कही ऐसी बात

ये भी पढ़ें- कैलाश के बयान पर बवाल, नूरी ने कैलाश की जानवरों से की तुलना, फोटो पोस्ट कर लिखी ये बात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें