#IBC24Jansamvad : मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब छठें सेशन की शुरूआत हो गई है। शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा की भाजपा में कार्यकर्ताओं की सुनी जाती हैं, जनता की बातों पर ध्यान दिया जाता हैं। लेकिन कांग्रेस जिस तरह से आगे बढ़ रही हैं ऐसे में उनका सत्ता में आना एक सपना ही रह जाएगा।
#IBC24Jansamvad : नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कांग्रेस की जब 18 महीनो की सरकार गिरी थी उससे पहले कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश की धरती पर कहा था की यदि एमपी की उनकी सरकार ने 10 दिनों के भीतर कर्ज माफ़ नहीं किया तो वह मुख्यमंत्री बदल देंगे। इस तरह कांग्रेस की तत्कालीन सरकार में हर महीने तीन महीने और पांच सालो में 45 मुख्यमंत्री बदल दिए जाने थे। लेकिन कमलनाथ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ही बदल दिया।
#IBC24Jansamvad : नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के अल्पकालीन सरकार पर ईशान साधा और कांग्रेस की नियत पर सवाल उठाये। उन्हने चुनौती देते हुए कहा की कमलनाथ आपके चैनल पर आएं और जिसका कर्जा माफ किए हैं उनको लाएं, जिनका कर्जा माफ किए हैं लाएं, मैं उन्हें मामला पहनाउंगा। मैं अभी इसी वक्त माफी मांगूंगा। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा की कमलनाथ को कुछ देना ही नहीं तो घोषणा करने में क्या जाता है। उन्होंने यहाँ तक कह दिया की एक भी किसान का 10 लाख रुपए माफ हुआ हो तो यहीं कान पकड़कर उठक बैठक करने को तैयार हैं।