#IBC24 Jansamwad Tikamgarh टीकमगढ़। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24 Jansamwad Tikamgarh : इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24 Jansamwad Tikamgarh: आज जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन टीकमगढ़ के झांसी रोड, सिल्वर एस्टेट रिज़ॉर्ट में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठ जन शिरकत करेंगे। आज के कार्यक्रम में 7 सेशन होंगे। तो वहीं हम छठवें सीजन की ओर आगे बढ़ते हैं। जिसका नाम मुद्दों की जंग है। इस सेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता केके श्रीवास्तव और कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय गौर मौजूद है। दोनों ही अतिथियों से जिले के विकास और राजनीति पर चर्चा होगी।
जब एंकर विजेंद्र पांडेय ने पूछा कि मध्यप्रदेश चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के बड़े नेता मध्यप्रदेश का रूख कर रहे है। चुनाव में कितना असर दिखेगा? इस सवाल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता केके श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा व्यक्ति परख संगठन नहीं है यहां पर हम सभी लोग सामूहिक नेतृत्व में विश्वास रखते हैं। टीम के सभी लोग एक भावना को दिख में रखते हुए संगठन के लिए काम करते हैं। ये कोई मौसूमी संगठन भी नहीं है। भाजपा का एक एक कार्यकर्ता साल के 365 दिन कार्य करता है और उसका असर एवं अच्छा रिजल्ट विधानसभा चुनाव 2023 में देखने को मिलेगा।