#IBC24 Jansamwad chhindwara: इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है। आज के इस कार्यक्रम में तीसरे सेशन में छिंदावाड़ा सांसद नकुलनाथ से सीधा सवाल किया गया। इस बीच सांसद नकुलनाथ से पूछा गया कि उन्होने बीच में सीएम शिवराज को एमपी की स्कीम को लेकर खत लिखा था जे चर्चा में था। इस पर नकुलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। मेडिकल कॉलेज में जो 1200 सीटे थी उसे घटाकर सिर्फ 200 बेड कर दिया गया।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: नकुलनाथ के कमलनाथ भावी मुख्यमंत्री होंगे वाले बयान पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि ‘भाजपा जितना घेराव करना चाहे कर ले…लेकिन हमारा छिंदवाड़ा की जनता के साथ पारिवारिक रिश्ता है’। जब 15 महीने हमारी सरकार थी तो छिंदवाड़ा तेजी से आगे बढ़ रहा था। जितनी भी फंडिंग छिंदवाड़ा को मिली थी , घोषणाएं की गई थी सभी को जानबूझकर टॉरगेट करते हुए बंद कर दिया गया।