sabse jyada film karne ka record 'lalita pawar' ke naam hai

सैकड़ों हीरोइन आई और गई लेकिन कोई नहीं तोड़ पाया दिग्गज अभिनेत्री ‘ललिता पवार’ का ये रिकॉर्ड…

सैकड़ों हीरोइन आई और गई लेकिन कोई नहीं तोड़ पाया दिग्गज : Hundreds of heroines came and went but none could break this record

Edited By :  
Modified Date: April 18, 2023 / 07:30 AM IST
,
Published Date: April 18, 2023 7:24 am IST

मुंबई। Happy Birthday Lalita pawar आज हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रही ललिता पवार का जन्मदिन है। अगर आज वो इस दुनिया में मौजूद रहती तो अपना 107वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही होती। दिग्गज अभिनेत्री ने साल 1998 में इस दुनिया को मात्र 81 वर्ष की आयु में अलविदा कह दिया।  Hundreds of heroines came and went but none could break this record of veteran actress ‘Lalita Pawar’… ललिता पवार ने अपने करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

यह भी पढ़े : CG Corona Update : कोरोना ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटों में सामने आए संक्रमितों का आंकड़ा देख आप भी हो जाएंगे हैरान, स्वास्थ्य विभाग ने कही ये बात 

ललिता पवार हिंदी फिल्मों की एक ऐसी अभिनेत्री रही। जिन्होंने सबसे पहले फिल्मों में फुल फ्लेज्ड नेगेटिव रोल प्ले करना शुरू किया। दिग्गज अभिनेत्री को आज भी उनके द्वारा निभाए गए नेगेटिव रोल के लिए ही जाना जाता है लेकिन क्या आपको पता है।  Hundreds of heroines came and went but none could break this record of veteran actress ‘Lalita Pawar’… ललिता पवार अपने दौर की लीड हीरोइन रही।  ललिता पवार के को-एक्टर भगवान दादा को एक सीन में उन्हें थप्पड़ मारना था। इस दौरान एक्टर ने ललिता पवार को इतना जोरदार थप्पड़ मारा कि उनका चेहरा और बाईं आंख खराब गई।  एक थप्पड़ ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। जिसके बाद उन्हें मजबूरन लीड रोल से हटकर साइड रोल करना पड़ा।

यह भी पढ़े :  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को कोर्ट ने किया बरी, इस मामले में हुआ था केस दर्ज 

ललिता पवार ने negative रोल्स को को इस तरह से निभाया कि लोग आज भी उन्हें याद करते है। स्मपूर्ण रामायण में उन्होंने मंथरा के किरदार को जीवंत कर दिया।सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड ललिता पवार के नाम है।  Hundreds of heroines came and went but none could break this record of veteran actress ‘Lalita Pawar’… ललिता पवार ने 1928 से 1998 तक फिल्मों में काम किया। अपने 70 साल के फिल्मी करियर में ललिता पवार ने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

यह भी पढ़े : MP Weather Update : मध्यप्रदेश मौसम अपडेट…! इन शहरों में छाए रहेंगे बदरा, गरज-चमक के साथ होगी हल्की बूंदाबांदी

 
Flowers