Women’s hockey : रानी ने वापसी पर गोल किया, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5.1 से हराया

Women's hockey : रानी ने वापसी पर गोल किया, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5.1 से हराया ! India beat South Africa 5.1

  •  
  • Publish Date - January 17, 2023 / 12:08 PM IST,
    Updated On - January 17, 2023 / 01:24 PM IST

केपटाउन: India beat South Africa 5.1 रानी रामपाल ने राष्ट्रीय टीम में वापसी करते हुए गोल किया जिसकी मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने चार मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 5 . 1 से हरा दिया । पिछले साल जून में एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग 2021 . 22 में बेल्जियम के खिलाफ खेलने के बाद टीम में वापसी करने वाली रानी ने 12वें मिनट में पहला गोल दागा । इसके बाद मोनिका ( 20वां), नवनीत कौर (24वां), गुरजीत कौर (25वां) और संगीता कुमारी (30वां ) ने गोल दागे । भारत के पास हाफटाइम तक 5 . 0 की बढत थी।

Read More: कन्या, धनु सहित इन पांच राशि वालों की आज से शुरू हो रही शनि की साढ़े साती, इन राशि वालों को भी रहना होगा सतर्क

India beat South Africa 5.1 दक्षिण अफ्रीका के लिये एकमात्र गोल 44वें मिनट में कप्तान कानिता बॉब्स ने किया । दूसरा मैच मंगलवार की रात खेला जायेगा । पिछले साल यूनिफर अंडर 23 पांच देशों के टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर टीम की कप्तानी करने वाली मिडफील्डर वैष्णवी फाल्के ने सीनियर टीम में पदार्पण किया । भारत ने आक्रामक शुरूआत की और पहले क्वार्टर में ही बढत बना ली जब रानी ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया ।

Read More: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, बजट के बाद बढ़ सकती है सैलरी..व‍ित्‍त मंत्री करेंगी यह बड़ा ऐलान!

दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम और खतरनाक नजर आई और 20वें मिनट में मोनिका ने गोल दागा । इसके चार मिनट बाद नवनीत ने गोल करके भारत की बढत तिगुनी कर दी । एक मिनट बाद गुरजीत ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया । हाफटाइम से ठीक पहले संगीता ने गोल किया ।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक