Hockey Men’s World Cup 2023 : वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे रणवीर सिंह, पहले मैच में स्पेन से भिड़ेगा भारत

Hockey Men's World Cup 2023 : हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में अभिनेता रणवीर सिंह और कोरियन पॉप बैंड ब्लैक स्वॉन की परफॉर्मेंस होगी।

  •  
  • Publish Date - January 8, 2023 / 01:08 PM IST,
    Updated On - January 8, 2023 / 01:08 PM IST

नई दिल्ली: Hockey Men’s World Cup 2023 : 13 जनवरी से मेंस हॉकी वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। भारत को टूर्नामेंट के 15वें संस्करण की मेजबानी मिली है। 2018 में भी वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ने की थी और इस बार भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनैशनल स्टेडियम में 16 टीमों के बीच कूल 44 मैच खेले जाएंगे। राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम है। इस टूर्नामेंट में कुल 288 हॉकी खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 19 जनवरी को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : PM Modi Pakistan Visit : पीएम मोदी जाने वाले थे पाकिस्तान, हमेशा के लिए हल हो जाता कश्मीर का मुद्दा लेकिन… 

पहले मुकाबले में स्पेन से भिड़ेगा भारत

Hockey Men’s World Cup 2023 : भरतीय टीम सिर्फ एक बार 1975 में वर्ल्ड चैंपियन बन सकी है। इस बार भारतीय टीम अपना वर्ल्ड कप अभियान 13 जनवरी से स्पेन के खिलाफ शुरू करेगी। इसके बाद भारत का 15 जनवरी को इंग्लैंड से और 19 जनवरी को वेल्स से मुकाबला है।

यह भी पढ़ें : पूर्व राज्यपाल का निधन, तीन दिन पहले अस्पताल से लौटे थे घर, अल सुबह ली अंतिम सांस 

सभी ग्रुप की टॉप टीमों को मिलेगी क्वॉर्टर फाइनल में एंट्री

Hockey Men’s World Cup 2023 : टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं और इन टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 4-4 टीमें हैं और ग्रुप की टॉप टीम को सीधा क्वॉर्टर फाइनल में एंट्री मिलेगी। दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें अन्य ग्रुप की दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों से क्रॉसओवर मैच खेलेंगी। बता दें कि वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम पाकिस्तान इस बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई ही नहीं कर सकी है। पाकिस्तान 4 बार चैंपियन और 2 बार रनरअप रह चुका है।

यह भी पढ़ें : रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ने मचाई तबाही, तोड़े कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड… 

रणवीर सिंह और कोरियन बैंड ओपनिंग सेरेमनी में करेंगे परफॉर्म

Hockey Men’s World Cup 2023 : हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में अभिनेता रणवीर सिंह और कोरियन पॉप बैंड ब्लैक स्वॉन की परफॉर्मेंस होगी। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की है कि अगर भारत यह वर्ल्ड कप जीतता है तो सभी खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : 3 रुपए महंगा हुआ डीजल, महंगाई की मार झेल रही जनता को लगा एक और जोर का झटका

खिलाड़ियों के रुकने लिए बनाया गया है खेलगांव

Hockey Men’s World Cup 2023 : वर्ल्ड कप खेलने आए खिलाड़ियों के रुकने के लिए खेलगांव बनाया गया है, जहां पर प्रैक्टिस एरिना भी है। सीनियर अधिकारियों के अनुसार खेल गांव में अत्याधुनिक उपकरणों वाले जिम के साथ-साथ हाइड्रोथैरेपी और स्विमिंग पूल भी है। इसके साथ ही ओडिशा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से वर्ल्ड कप के दौरान राउरकेला को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अस्थाई रूप से फैक्ट्रियां भी बंद कराई जाएंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें