Chhath Puja Special Ghat: आरा। बिहार के आरा जिले में स्थित एक ऐसा तालाब है जो सभी धर्मों के लिए विशेष माना जाता है। इस तालाब में सभी धर्म के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। बताया जाता है कि इस तालाब में हर साल महापर्व छठ की पूजा यहां की घाट में की जाती है। इस घाट पर तीनों धर्मों के लोग एकत्रित होते हैं। वहीं इस घाट में छठ पूजा के दौरान भव्य आयोजन किए जाते हैं।
यहां छठ को इसलिए भी विशेष माना जाता है क्योंकि इस घाट पर हिन्दू, मुसलमान और ईसाई तीनों समुदायों के लोगों का मिलन होता है। मिली जानकरी के मुताबिक कलक्ट्री सूर्य मंदिर तलाब घाट से प्रसिद्ध, इस घाट पर एक तरफ भगवान भास्कर का मंदिर है तो दूसरी तरफ मस्जिद और तीसरी तरफ चर्च है।
Chhath Puja Special Ghat: कलक्ट्री तालाब पर साल 1982 में भगवान सूर्य के मंदिर का निर्माण कराया गया था। इसके बाद साल 1999 में मंदिर को भव्य रूप देकर भगवान सूर्य की रथ युक्त आकर्षक मूर्ति स्थापित कर कराई गई थी। यहां तीन धर्मस्थल हैं जिस वजह से तीनो धर्मों के लोग आते हैं और मानवता की मिसाल पेश करते हैं। कहते हैं कि यहां मन्नत मांगने से हर मनोकामना पूरी होती है।