Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि की शुरूआत इस साल 22 मार्च को होने जा रही है। इस त्यौहार को हिंदू धर्म में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है। यह एक पवित्र और खास त्यौहार रूम में से एक है। इस नवरात्र मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि पूरे विधि विधान के साथ माता की पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही है जो 30 मार्च तक चलेगी।
Chaitra Navratri 2023: इस दौरान 9 दिनों तक भक्तों मां की उपासना करेंगे, साथ ही व्रत भी रखेंगे। इतना ही नहीं कुछ उपाय भी होते है जो इस दौरान करने से इंसान मालामाल हो सकता है। आज हम आपको दो ऐसी चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी तिजोरी में रखेंगे तो धन वृद्धि होने के साथ-साथ घर में खुशहाली का माहौल बना रहता है। वहीं आपकी हर इच्छा आसानी से पूरी होगी।
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के दौरान घर की तिजोरी में मूर्ति या तस्वीर रखना शुभ माना जाता है। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। अपने भी अभी तक अधिकतर मां लक्ष्मी की तस्वीर में हाथी को अपनी सूंड उठाए हुए देखा होगा। ये शुभ माना जाता है। इसलिए आप भी एक नवरात्रि के दौरान एक चांदी का छोटा-सा हाथी खरीदकर तिजोरी में रखे इससे आपके घर में बरकत बनी रहेगी साथ ही धन की कमी भी दूर होगी। आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।
Chaitra Navratri 2023: इसके अलावा आपको घर की तिजोरी में पीतल का एक छोटा सा हाथी भी रख सकते हैं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और धन की कभी कमी नहीं होती। अगर आपके जीवन में परेशानियां बनी रहती है तो आप उससे छुटकारा पाने के लिए बेडरूम में हाथियों का जोड़ा रखें।
Chaitra Navratri 2023: ऐसा करने से आपके दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। लेकिन आप इस बात का ध्यान रखें की हाथ का एक-दूसरे की तरफ हो। अगर आप मूर्ति नहीं ला सकते हैं तो इसकी तस्वीर भी ला कर लगा सकते हैं। लेकिन हाथ की सूंड ऊपर उठी हुई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- क्या आपका भी टूटा है दिल? तो मिलेगी मोटी रकम, जानें क्या है हार्ट ब्रेक इंश्योरेंस
ये भी पढ़ें- अब नहीं होगी कोई गड़बड़ी, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, अब ऐसे मिलेगा लाभ