CG Budget LIVE : सीएम भूपेश ने पेश किया 1 लाख 12 हजार 708 करोड़ का बजट, यहां पढ़ें बजट की बड़ी बातें

CG Budget LIVE: बजट में बेरोजगार, किसान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्राम पटेल, गौठान समिति, होम गार्ड के मानदेय में बढ़ोत्तरी की है। किसानों के लिए किसान न्याय योजना का विस्तार करने का ऐलान किया गया है।

  •  
  • Publish Date - March 6, 2023 / 01:43 PM IST,
    Updated On - March 6, 2023 / 01:43 PM IST

cg budget 2022-23

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया है। बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है। बजट में बेरोजगार, किसान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्राम पटेल, गौठान समिति, होम गार्ड के मानदेय में बढ़ोत्तरी की है। किसानों के लिए किसान न्याय योजना का विस्तार करने का ऐलान किया गया है।

खेल के क्षेत्र में नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी, रायपुर में विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी, कुनकुरी में एडवेंचर स्पोर्ट सेंटर की घोषणा और छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए 25 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

सीएम ने आज बजट में कहा कि शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी, 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की बढ़ोतरी करते हुए 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800, ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा की गई है।

राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह की सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपए किया गया है। सीएम ने अपने बजट में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रति महीने 10 हजार सहायिकाओं को प्रति महीने 5000 हजार रुपए दिए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री के रूप में आज सोमवार को अपना पांचवा और आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। सदन को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की जनता को हमसे अपार अपेक्षाएं हैं। ये कहते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें हैं।

बजट की बड़ी घोषणाएं

  • कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ राशि, नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ की राशि मंजूर।
  • अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नई तहसीलों का गठन होगा।
  • राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
  • राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान किया गया।
  • मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान।
  • कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी।
  • आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान।
  • सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।
  • सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ की मंजूरी
  • स्वच्छ जल पहुंचाने 2 हजार करोड़ रुपए का मंजूरी
  • अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नवीन तहसीलों का गठन होगा।
  • राजस्व भूमि का दोबारा सर्वेक्षण रडार के जरिए 7 करोड़ का प्रावधान।
  • राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान
  • गीदम और मनेंद्रगढ़ में भी मेडिकल कॉलेज बनेगा।
  • सभी तहसील कार्यालयों में सीसीटीवी लगाने के लिए 2 करोड़ 20 हजार का प्रावधान
  • मेकाहारा अस्पताल में 700 बिस्तर वाले अस्पताल के लिए 85 करोड़ का प्रावधान
  • किसान न्याय योजना के लिए 6 हजार 800 करोड़ो राशि की मंजूरी
  • शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी।
  • 2500 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा।
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
  • आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 3550 से बढ़ाकर 5 हजार भत्ता दिया गया
  • ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा।
  • राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि।
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की गई
  • रीपा का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना होगा
  • 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे
  • नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो बनेगी
  • मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज बनेगा
  • राज्य मार्गों के लिए 180 करोड़ का प्रावधान
  • रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए 50 करोड़ का प्रावधान

cg budget 2022-23,
cg budget 2022-23 in hindi pdf,
cg budget 2023-24 date,
cg budget,
cg budget 2022-23 date,
cg budget 2023-24,
cg budget 2022-23 pdf,
cg budget allocation report,
cg budget 2021-22 in hindi pdf,
cg budget 2022,