Sudha Shivpuri Birthday: मुंबई। पर्दे पर कभी ‘बा’ तो ‘दादी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुधा शिवपुरी की आज बर्थ एनिवर्सरी है। 14 जुलाई 1937 को मध्यप्रदेश के इंदौर में पैदा हुईं सुधा शिवपुरी ने टीवी सीरियल्स के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया। राजस्थान में पली-बढ़ी। सुधा शिवपुरी ने अपने करियर की शुरूआत तब से कर दी थी जब वो क्लास 8 वीं में पढ़ती थी। सुधा ने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था, उनकी मां की तबीयत भी खराब रहती थी जिस वजह से घर की बड़ी होने के चलते घर की जिम्मेदारी सुधा के कंधो पर आ गई। छोटी सी उम्र में ही सुधा ने अपने घर की सारी जिम्मेदारी उठाई। उसी दौरान उनके पिता की मृत्यु हो गई और उनकी माँ बीमार पड़ गईं। इस तरह पैसे कमाने के लिए सुधा को कम उम्र में ही काम करना पड़ा।
साल 1974 में सुधा शिवपुरी मुंबई शिफ्ट हो गईं। दरअसल ओम शिवपुरी को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे जिस वजह से उन दोनों को मुंबई शिफ्ट होना पड़ा। जिसके बाद साल 1977 में सुधा ने बासु चैटर्जी की फिल्म ‘स्वामी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके अलावा सुधा ने फिल्म ‘इंसाफ का तराजू’, ‘हमारी बहू अलका’, ‘सावन को आने दो,’ ‘सुन मेरी लैला’, ‘बर्निंग ट्रेन’, ‘विधाता’, ‘माया मेमसाब’ और ‘पिंजर’ जैसी फिल्मों में काम किया।
साल 1968 में सुधा शिवपुरी ने मशहूर एक्टर ओम शिवपुरी से शादी की। लेकिन शादी के बाद भी सुधा ने काम करना नहीं छोड़ा और दिल्ली में थियेटर में काम करती रहीं। इसके बाद सुधा ने अपनी थियेटर कंपनी खोली जिसके चसते उन्होंने बहुत से नाटकों का निर्माण भी किया। इसमें ‘आधे अधूरे’, ‘तुगलक’ और विजय तेंदुलकर का ‘खामोश: अदालत जारी है’ शामिल है। बता दें कि इन सभी नाटकों में सुधा लीड रोल में नजर आई। उनके सभी नाटकों को ओम शिवपुरी ने ही डायरेक्ट किया।
Read more: road accident: जल चढ़ाने जा रही कांवरिया को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत
Sudha Shivpuri Birthday: टेलीविजन में उन्हें बड़ा ब्रेक साल 2000 में मिला। एकता कपूर का धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी में उन्होंने ‘बा’ की भूमिका निभाई। ये वो किरदार था जिसने उन्हें हर घर में लोकप्रिय कर दिया। सुधा शिवपुरी ने कई धारावाहिकों में काम किया, जिसमें ‘आ बैल मुझे मार’, ‘शीशे के घर’, ‘वक्त का दरिया’, ‘दामन’, ‘संतोषी मां’, ‘ये घर’, ‘कसम से’ और ‘किस देश में है मेरा दिल’ है। 78 साल की उम्र में 2015 में सुधा शिवपुरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। सुधा अब भले ही हमारे बीच में नहीं है लेकिन उन्हें आज भी बा के रोल के लिए याद किया जाता है।