नई दिल्ली । रोहित शर्मा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे है। रोहित शर्मा की गिनती भारतीय क्रिकेट के जगत बेहतरीन बल्लेबाज के रुप में होती है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेट रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दुनियाभर में मशहूर हैं। यही कारण है कि उनके नाम विश्व क्रिकेट में कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं जिनका टूटना अब नामुमकिन सा हो गया है।
यह भी पढ़े : ‘Mann Ki Baat’ 100th episode : PM मोदी की ‘मन की बात’ का आज होगी सेंचुरी, बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री को बधाई दी
रोहित का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर (महाराष्ट्र) में हुआ था। परिवार की कम आय के चलते रोहित शर्मा को बोरिविली में उनके दादा-दादी ने पाला। उनका एक भाई भी है- विशाल शर्मा। अपने एक अंकल के पैसों से रोहित ने 1999 में क्रिकेट अकादमी में एंट्री ली। जहां उनकी मुलाकात कोच दिनेश लाड से हुई और उन्हीं के मार्गदर्शन में आगे बढ़ते रोहित आज यहां तक पहुंच गए।
यह भी पढ़े : Hyundai Exter : हुंडई की किफायती माइक्रो SUV का फर्स्ट लुक आया सामने, शानदार लुक के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स
रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। पूरी दुनिया में रोहित के अलावा कुल 11 खिलाड़ियों ने दोहरा शतक लगाया है लेकिन रोहित के बराबर किसी और ने दो से अधिक बार ये कारनामा नहीं किया है। रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए पांच बार खिताबी जीत हासिल कर चुके हैं। इस लीग में और कोई भी कप्तान इस तरह का कारनामा नहीं कर पाए हैं। आईसीसी विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा ने 5 शतक जड़े। वो किसी भी विश्व कप संस्करण में इतने शतक जड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़े : Earthquake in Jammu and Kashmir : भूकंप से हिली जम्मू-कश्मीर की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई तीव्रता