Lionel Messi birthday: आज हम जिस शख्स की बात करने जा रहे हैं वह किसी परिचय का मोहताज नहीं है। आपने कभी फुटबॉल खेला हो या ना खेला हो पर आपने लियोनेल मेसी का नाम जरूर सुना होगा। अर्जेंटीना फुटबाॉल टीम के स्टार और दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी के लिए आज का दिन बेहद खास है। लियोनेल मेसी शनिवार 24 जून को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आज हम अपने इस आर्टिकल में उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे है जो आपको इससे पहले नहीं पता होगी।
Lionel Messi birthday: लियोनेल मेसी का पूरा नाम lius Lionel Andrews messi है उनका जन्म 24 जून 1987 को अर्जेंटीना के एक बड़े शहर रोसारियो में हुआ था । उनके दो भाई तथा एक बहन है। मेसी के पिता का नाम जॉर्ज मेसी है जो कि एक स्टील कारखाने में मजदूर का काम करते थे तथा उनकी माता का नाम Celia है जो कि लोगों के घरों में क्लीनिंग का काम करती थी। लियोनेल मैसी को अपनी दादी से काफी लगाव था। और उनकी दादी ने मेसी की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें फुटबॉल के प्रति काफी प्रेरित किया। Leo मेसी का निक नेम है जो कि उनकी दादी ने उन्हें दिया था।
Lionel Messi birthday: मैसी ने 5 वर्ष की उम्र से ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था और उन्होंने अपना पहला फुटबॉल मैच अपने घर के पास वाले क्लब के लिए खेला था। मैसी जब केवल 10 वर्ष के थे तब उन्हें ग्रोथ हार्मोन डिफिशिएंसी नामक बीमारी हो गई थी। इस बीमारी में व्यक्ति का शारीरिक विकास रुक जाता है। मेसी की परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वे इस बीमारी का इलाज करा पाते इस बीमारी के इलाज लगभग $1000 प्रतिमाह था। सितंबर 2000 में मेसी अपने पिता के साथ बर्सिलोना आ गये जो कि स्पेन में है। मेसी ने बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के लिए अपना ट्रायल दिया और क्लब के मैनेजर चार्ल्स रेक्साच मेसी से काफी प्रभावित हुए।
Lionel Messi birthday: मेसी का खेल देखकर क्लब मैनेजर चार्ल्स रेक्साच ने उनसे टिशू पेपर पर मेसी के साइन लेकर उन्हें क्लब के साथ जोड़ा। उस समय मेसी की उम्र केवल 12 वर्ष थी। इस तरह मेसी के इलाज का पूरा खर्चा तथा परिवार को आर्थिक सहायता बर्सिलोना फुटबॉल क्लब द्वारा प्रदान की गई। मेसी ने 2002 में बर्सिलोना के फेमस फुटबॉल क्लब बेबी ड्रीम क्लब के लिए फुटबॉल खेला जहां पर उन्होंने 30 मैचों के सीजन में 36 गोल किए।
Lionel Messi birthday: मेसी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच Argentina की तरफ से 17 अगस्त 2005 को हंगरी के खिलाफ खेला था। मेसी ने अपना पहला फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच 2006 में खेला था। मेसी उस समय टीम में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे। 2012 में मेसी ने 1 वर्ष में सबसे ज्यादा 91 गोल किए थे और इसी कारण में से का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है, मेसी के नाम 34 सौ से भी ज्यादा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। मेसी ने फुटबॉल का गोल्डन बॉल अवार्ड जिसे balloon DOR अवार्ड भी कहा जाता है 7 बार अपने नाम किया है। दूसरे नंबर पर पुर्तगाल की फुटबॉल प्लेयर क्रिश्चियन रोनाल्डो का नाम है।
Lionel Messi birthday: मेसी अपनी बचपन की दोस्त एंटोनेला रोक्कुजो के साथ बहुत लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और 30 जून 2017 को उन्होंने एंटोनेला रोक्कुजो के साथ शादी की। जिनसे उनके तीन बच्चे हैं। मेसी अभी तक कई fifa वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। मेसी के पास स्पेन तथा अर्जेंटीना दोनों देशों की नागरिकता है। लियोनेल मेसी के फेवरेट फुटबॉल प्लेयर पेले नेम्यर है। वे ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी हैं। मेसी को 2016 में टैक्स चोरी के मामले में 2 मिलीयन यूरो का जुर्माना लगाया गया था।
Lionel Messi birthday: मेसी को फुटबॉल खेलने के अलावा संगीत सुनना वर्कआउट करना तथा वीडियो गेम्स खेलना काफी पसंद है। मेसी को स्पेन की राष्ट्रीय टीम से खेलने का मौका मिला था पर उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया और अपने देश अर्जेंटीना से खेलने का निर्णय किया। मेसी के बेहतरीन फुटबॉल प्रदर्शन के कारण 2010 में यूनाइटेड नेशन ने उन्हें अपना गुडविल एंबेसडर भी बनाया था। लियोनेल मेसी की कुल संपत्ति 5000 करोड़ से भी ज्यादा है। मैसी को अपने शरीर पर टैटू बनवाना पसंद है उन्होंने अपने शरीर पर अपनी मां और बेटे का टैटू गुदवाया है।
ये भी पढ़ें- राजस्व से जुड़े काम रहेंगे प्रभावित, 19 हजार पटवारियों ने खोला मोर्चा, इस दिन से करेंगे हड़ताल
ये भी पढ़ें- प्रदेश में होने जा रहा ‘मन की बात’ प्रतियोगिता का आयोजन, मिलेगा 5 हजार रुपए का ईनाम, यहां देखें पूरी डिटेल