Happy Birthday Raza Murad: फिल्मों के इस दिग्गज खलनायक का है ‘श्रीराम’ से खास कनेक्शन, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Happy Birthday Raza Murad बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद, जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर विलेन के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई।

  •  
  • Publish Date - July 2, 2023 / 11:10 AM IST,
    Updated On - July 2, 2023 / 11:10 AM IST

Happy Birthday Raza Murad : बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद, जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर विलेन के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई। उनका आज 73वां जन्मदिन है। उनका जन्म 23 नवम्बर 1950 को उत्तर प्रदेश के रामपुर में हुआ था। वे मशहूर फनकार, कलाकार मुराद साहब के बेटे हैं। बचपन से फिल्मी दुनिया से जुड़े होने के कारण उन्होंने भी फिल्मों की तरफ रुख किया।

Read more: भारी बारिश से फटा बादल, भूस्खलन से तबाही…. लैंडस्लाइड से बद्रीनाथ हाईवे फिर हुआ बंद, जगह-जगह फंसे यात्री 

रजा मुराद और श्रीराम का कनेक्शन

फिल्म इंडस्ट्री में खलनायक के रूप में अपनी शानदार पहचान बनाने वाले रजा मुराद को श्रीराम से खास लगाव होने के साथ ये कहना है कि अगर उनके नाम के शुरुआती तीन अक्षरों को जोड़ दिया जाए तो राम (RAM) बन जाएगा।

रामलीला में करते थे अभिनय

रजा मुराद की ये श्रीराम से मोहब्बत ही कह सकते हैं कि उन्होंने बहुत बार अयोध्या में होने वाली रामलीला में वो अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते रहे है। वहां मौजूद दर्शक उनके अभिनय को काफी पसंद करते हैं।

मशहूर कैरेक्ट में भी राम

रजा मुराद के फिल्मी करियर में उनके किए हुए दो किरदारों को हमेशा याद किया जाता है। पहला रोल है ‘भार्गव चौधरी’ का और दूसरा रोल है ‘सरजॉन’ का। आपको बता दें कि ये दोनों किरदार फिल्म ‘राम तेरी गंगा’ मैली और ‘राम लखन’ के हैं और यहां भी श्रीराम उनके साथ हैं। इसके अलावा उन्हें पहली फिल्म ऑफर करने वाले का नाम बाबू राम इशारा था।

Read more: आज से बदल जाएगी इन राशि वालों की तकदीर, धन की प्राप्ति के साथ करियर क्षेत्र में भी मिलेगा जबरदस्त लाभ 

फिल्मी करियर

Happy Birthday Raza Murad : रजा मुराद एक लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। उन्होंने अपने करियर में ‘राम तेरी गंगा मैली ‘, ‘राम लखन’, ‘बाजी रॉव मस्तानी’, ‘प्रेम रोग’, ‘हिना’ और ‘पदमावत’ जैसी एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुके हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें