AAP leader Sanjay Singh will not celebrate birthday: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस साल अपने जन्मदिन के अवसर पर किसी प्रकार का कोई उत्सव नहीं मनाने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके दिया है। उन्होंने अपने जन्मदिन ना मनाने के कारण बताते हुए कहा कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को फर्जी मामलों में जेल रखा गया है। ये समय अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष का है इसलिए वो अपने जन्मदिन पर कोई उत्सव नही मनाएंगे।
आप सबका प्यार और आशीर्वाद सदैव मेरे साथ है।
हमारे दो साथियों भाई @msisodia और @SatyendarJain को फर्जी मामलों में जेल रखा गया है।
ये वक़्त अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष का है इसलिये 22 मार्च को अपने जन्म दिन पर किसी प्रकार का कोई उत्सव नही मनाऊँगा।— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 21, 2023
उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “आप सबका प्यार और आशीर्वाद सदैव मेरे साथ है। हमारे दो साथियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को फर्जी मामलों में जेल रखा गया है। ये वक़्त अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष का है इसलिये 22 मार्च को अपने जन्म दिन पर किसी प्रकार का कोई उत्सव नही मनाऊँगा।”
AAP leader Sanjay Singh will not celebrate birthday: आपको बता दें कि 26 फरवरी को CBI ने दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। तो वहीं 9 मार्च को ED ने मनी लांड्रिंग मामले में में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था।