Dalai Lama Birthday: 88 साल के हुए 14वें धर्म गुरु दलाई लामा, शरण देने के लिए भारत को चुकानी पड़ी थी भारी कीमत

Dalai Lama Tenzin Gyatso Birthday ल्‍हामो थोंडुप स्थित धार्मिक अधिकारियों ने दलाई लामा तेनज़िन ग्यात्सो की पहचान की।

  •  
  • Publish Date - July 6, 2023 / 10:30 AM IST,
    Updated On - July 6, 2023 / 11:48 AM IST

Dalai Lama Tenzin Gyatso Birthday : नई दिल्ली। ‘मेरा शरीर तिब्बती है लेकिन मन से मैं एक भारतीय हूं’। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को 64 साल पहले 31 मार्च, 1959 में तिब्बत से भागना पड़ा था। तब से वो भारत में ही रह रहे हैं। 6 जुलाई, 1935 को तिब्बतियों के धर्मगुरु और 14वें दलाई लामा का जन्मदिन है। वह 88 साल के हो जाएंगे। आइये उनके जन्मदिन के अवसर पर आपको बताते है दलाई लामा के उस सफर के बारे में जिसके कारण आज हम उन्हें इतना सम्मान देते है।

Read more: Shweta Tripathi Birthday: वकील बनना चाहती थीं एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी, लेकिन यूं घूम गई करियर की गाड़ी 

दलाई लामा ने भारत में कब रखा कदम

17 मार्च, 1959 को दलाई लामा तिब्बत की राजधानी ल्हासा से पैदल ही भारत आने के लिए निकल गए थे। हिमालय के पहाड़ों को पार करते हुए महज 15 दिन के अंदर ही वे भारत की सीमा पार कर चुके थे। 31 मार्च को वह भारतीय सीमा में दाखिल हुए और यहीं के होकर रह गए। इस कठिन यात्रा के दौरान दलाई लामा को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। चीन की नजरों से बचने के लिए उन्हें केवल रात को ही सफर करना पड़ा था।

भारत से चलाते हैं तिब्बत की सरकार

Dalai Lama Tenzin Gyatso Birthday : हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला में रहते हुए दलाई लामा तिब्बत की निर्वासित सरकार को चलाते है। जिसका चुनाव भी होता है और इस चुनाव में दुनियाभर के तिब्बती शरणार्थी मतदान करते हैं। हालांकि मतदान करने से पहले शरणार्थी तिब्बतियों को रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। चुनाव के दौरान तिब्बती लोग अपने सिकयोंग यानी राष्ट्रपति को चुनते हैं। अपने देश की तरह ही तिब्बत की संसद का कार्यकाल भी 5 साल का होता है। इस दौरान चुनाव लड़ने और मतदान करने का अधिकार सिर्फ उन तिब्बतियों के पास होता है। जिनके पास ग्रीन बुक होती है। सेंट्रल तिब्बतन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा यह बुक जारी की जाती है। एक तरह से इसे पहचान पत्र भी कहा जा सकता है।

जानिए किसे कहते है दलाई लामा?

  • दलाई लामा तिब्बत के सबसे बड़े धार्मिक नेता को कहा जाता है।
  • लामा का मतलब गुरु होता है जो अपने लोगों को सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
  • तिब्बत के वर्तमान दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो हैं, जो 1959 से ही भारत में रह रहे हैं।

दलाई लामा की सूची

Dalai Lama Tenzin Gyatso Birthday

  • प्रथम दलाई लामा गेदुन द्रुपा (1391-1474) (मूल नाम – पेमा दोरजी)
  • द्वितीय दलाई लामा गेदुन ग्यात्सो (1475-1542) (मूल नाम – संगये फेल)
  • तीसरे दलाई लामा सोनम ग्यात्सो (1543-1588) (मूल नाम – रानू सिचो)
  • चौथे दलाई लामा योंटेन ग्यात्सो (1589-1617)
  • 5वें दलाई लामा न्गवांग लोबसांग ग्यात्सो (1617-1682) (मूल नाम – कुंगा निंगपो)

Read more: Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए स्थापित की गई गैर सरकारी सामुदायिक रसोई, 24 घंटे होगी निगरानी 

  • छठे दलाई लामा त्सांगयांग ग्यात्सो (1683-1706) (मूल नाम – संजे तेनज़िन)
  • 7वें दलाई लामा केलज़ांग ग्यात्सो (1708-1757)
  • 8वें दलाई लामा जम्फेल ग्यात्सो (1758-1804)
  • 9वें दलाई लामा लुंगटोक ग्यात्सो (1805-1815)
  • 10वें दलाई लामा त्सुल्ट्रिम ग्यात्सो (1816-1837)
  • 11वें दलाई लामा खेद्रुप ग्यात्सो (1838-1856)
  • 12वें दलाई लामा त्रिनले ग्यात्सो (1857-1875)
  • 13वें दलाई लामा थुबटेन ग्यात्सो (1876-1933)
  • 14वें दलाई लामा तेनज़िन ग्यात्सो (जन्म 1935) (मूल नाम – ल्हामो थोंडुप)

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें