Booking of the cheapest electric car Citroen eC3 started: नई दिल्ली। फ्रांस की कार कंपनी सिट्रोएन इंडियन मार्केट में बजट इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में हंगामा मचाने के लिए तैयार है। जी हां, सिट्रोएन ईसी3 की बुकिंग शुरू हो गई है और अब चंद दिनों में इसकी कीमत का भी खुलासा हो जाएगा।
इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट में टाटा टिएगो ईवी को कड़ी टक्कर देने आ रही सिट्रोएन सी3 इलेक्ट्रिक को आप भी ऑनलाइन या सिट्रोएन डीलरशिप पर जाकर 25000 रुपये टोकन अमाउंट पर बुक करा सकते हैं। चलिए, अब आपको सिट्रोएन ईसी3 की संभावित कीमत समेत सारी डिटेल बताते हैं।
Read more: यहां अंधेरे में 1 घंटे बैठने के मिलते हैं 10 हजार रुपये, जानें क्या है इसके पीछे की वजह…
भारत में सिट्रोएन ईसी3 एंट्री लेवल हैचबैक बताई जा रही है, जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है। फिलहाल इस सेगमेंट में टाटा टिएगो ईवी है, जिसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
सिट्रोएन ईसी3 को Live और Feel जैसे दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिनमें 29.2kWh का बैटरी पैक दिया गया हबै। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 57 बीएचपी की पावर और 143 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इस कार पर आपको 7 साल/ 140000km की वॉरंटी बैटरी पैक पर, 5 साल/100000 किलोमीटर की वॉरंटी इलेक्ट्रिक मोटर पर और 3 साल/125000km की वॉरंटी वीइकल पर है।
Read more: डीपनेक आउटफिट में एक्ट्रेस ने लूटी महफिल, वीडियो देख डोल उठा फैंस का मन
Booking of the cheapest electric car Citroen eC3 started: सिट्रोएन सी3 इलेक्ट्रिक की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 320 किलोमीटर तक की है और इसकी टॉप स्पीड 107kmph तक की है। कंपनी का कहना है कि महज 6.8 सेकेंड्स में इसे 0-60kmph की रफ्तार पकड़ा सकते हैं। इस कार में Eco और Standard जैसे दो ड्राइविंग मोड हैं और ये रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं।