नए फीचर्स के साथ पेश हुई Altroz Racer, मिलेंगे पावरफुल इंजन और नए फीचर्स, जानें खूबियां

नए फीचर्स के साथ पेश हुई Altroz Racer, मिलेंगे पावरफुल इंजन और नए फीचर्स, जानें खूबियां ! Altroz Racer introduced with new features

  •  
  • Publish Date - January 12, 2023 / 10:16 PM IST,
    Updated On - January 12, 2023 / 10:19 PM IST

नई दिल्ली। Altroz Racer introduced with new features टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज हैचबैक का अब तक का सबसे स्पोर्टी वर्जन Altroz Racer प्रदर्शित किया। इसमें एक्सटीरियर डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही है। टाटा अल्ट्रोज रेसर स्टाइलिंग में बदलाव और एक नई इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ आती है। नई Altroz Racer में वॉयस असिस्ट और वेंटीलेटेड सीट दिए गए हैं। वहीं, इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। आइए जानते हैं इसमें और कौन सी खूबियां हैं।

Read More: Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो में अशोक लेलैंड ने बिखेरा जलवा, पेश की ये सात नई गाड़ियां, यहां देखिए खासियत 

इंटीरियर और फीचर्स

Altroz Racer introduced with new features Altroz Racer को नए सॉफ्टवेयर के साथ एक नई 10.25-इंच टचस्क्रीन यूनिट मिलती है। इसके अलावा, इसमें एक नया 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, छह एयरबैग, वायरलेस चार्जिंग और एक एयर प्यूरीफायर स्टैंडर्ड के रूप में मिलता है। Altroz Racer में रेड कंट्रास्ट स्टिचिंग, रेड और व्हाइट स्ट्राइप्स के साथ नई ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री और हेड रेस्ट्रेंट पर रेसर एम्बॉसिंग भी है।

Read More: सुहागरात के बाद दुल्हन ने दिया ऐसा दर्द, सदमे में आ गया दूल्‍हा, पूरे परिवार में मचा हड़कंप 

लॉन्च टाइमलाइन समेत अन्य डिटेल

टाटा ने Altroz Racer के लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी नहीं दी है। इसे अभी केवल ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया है। टाटा इसे नया 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन इंजन दे सकता है। अगर अल्ट्रोज़ रेसर लॉन्च की जाती है, तो इसका मुकाबला Hyundai i20 N Line से होगा, जिसकी कीमत 9.99 लाख-12.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक