Asian Games 2023 : भारत की जर्सी पहनते ही इमोशनल हुए साई किशोर, राष्ट्रगान के वक़्त छलके आँखों से आंसू

Sai Kishore Becomes Emotional : भारत की जर्सी पहनते ही साई किशोर इमोशनल हो गए और मैच से ठीक पहले राष्ट्रगान के वक़्त उनकी आंखों से आंसू

  •  
  • Publish Date - October 3, 2023 / 12:38 PM IST,
    Updated On - October 3, 2023 / 12:38 PM IST

नई दिल्ली : Sai Kishore Becomes Emotional : एशियन गेम्स 2023 में भारत और नेपाल के बीच क्रिकेट मैच (क्वार्टर फाइनल) खेला गया। इस मैच के ज़रिए भारत के लिए स्पिनर साई किशोर ने डेब्यू किया। भारत की जर्सी पहनते ही साई किशोर इमोशनल हो गए और मैच से ठीक पहले राष्ट्रगान के वक़्त उनकी आंखों से आंसू निकल आए। साई किशोर के इमोशनल होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है।

वहीं मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। भारत और नेपाल के बीच एशियन गेम्स का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हांगझाऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट मैदान में खेला गया। मैच में भारत के लिए साई किशोर के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने भी अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। जितेश आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। वहीं नेपाल के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ भारत की कमान संभाल रहे थे।

यह भी पढ़ें :  Hanuman Mantra: दुखों का होगा निवारण, हर संकट से बचाएंगे हनुमान जी के ये पावरफुल मंत्र

आईपीएल में गुजरात के लिए खेलते हैं साई किशोर

Sai Kishore Becomes Emotional : वहीं साई किशोर की बात करें तो वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। वे अब तक 5 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट तमिलनाडु के लिए खेलते हैं। वे अब तक 30 फर्स्ट क्लास 46 लिस्ट-ए और 49 टी20 मैच खेल चुके हैं।

फर्स्ट क्लास में उन्होंने 26.58 की औसत से 113 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा लिस्ट-ए मैचों में साई किशोर ने 23.13 की औसत से 73 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 मैचों में वे 16.19 की औसत से 57 विकेट ले चुके हैं। टी20 में साई किशोर की इकॉनमी 5.48 की रही है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp