नई दिल्ली : Asian Games 2023 : चीन के हांगझोऊ में हो रहे एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। वूमेंस इंडिविजुअल कंपाउंड आर्चरी में ज्योति सुरेखा वेन्नम नें गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने इवेंट के फाइनल राउंड में साउथ कोरिया की तीरंदाज सो चेवोन को 149-145 से हराया है। इसके साथ ही ज्योति ने मेडल की हैट्रिक भी लगाई क्योंकि इससे पहले वो वूमेंस और मिक्स्ड डबल इवेंट में सोना जीता है।
Asian Games 2023 : ज्योति सुरेखा का ये मेडल इस एशियन गेम्स में तीरंदाजी में भारत का 7वां मेडल है। भारत के कई अन्य खिलाड़ी ने भी भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार भारत ने एशियाई खेलों के इतिहास में अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
Team India continues their impressive performance in Hangzhou as Vennam Jyothi Surekha defeated So Chaewon from Team Republic of Korea in Archery, Compound Women’s Individual event to get today’s first medal at Hangzhou Asian Games.
Congratulations!#Hangzhou #AsianGames… pic.twitter.com/okzeZblU58
— 19th Asian Games Hangzhou 2022 Official (@19thAGofficial) October 7, 2023