मुंबई । आज भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रही मधुबाला की बर्थ एनिवर्सिरी है। मधुबाला की गिनती 50 और 60 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री के तौर पर होती है। मधुबाला के बारे में कहा जाता है कि वो हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री रही है। उन्होंने हिंदी सिनेमा के गोल्डन एरा में दर्जन भर से ज्यादा सदाबहार फिल्मों में काम किया है। मधुबाला को सबसे ज्यादा मुगले आजम फिल्म में अनारकली के रोल के लिए जाना जाता है।
BJP विधायक के दफ्तर में तीसरी बार चोरी, ले उड़े दो टीवी सेट, सुराग जुटाने पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
kaun hai Madhubala मुगले आजम के अलावा मधुबाला ने महल , काला पानी, चलती का नाम गाड़ी, फागुन, तराना, हावड़ा ब्रिज,अमर और मिस्टर एंड मिसेज 55 जैसे सदाबहार फिल्मों के लिए जाना जाता है। मधुबाला के सारी ही फिल्मों को आज के डेट में कल्ट स्टेट्स प्राप्त है। मधुबाला की प्रोफेशनला लाइफ जितनी शानदार रही। उनकी पर्सनल लाइफ उतनी खराब और कष्टदायी रहा। मधुबाला ने दिलीप कुमार से बेइंतहा मोहब्बत की लेकिन उनकी मोहब्बत शादी तक नहीं पहुंच पाई। किशोर कुमार से मधुबाला ने शादी तो कि मगर दोनों के बीच पति पत्नी जैसा कभी रिश्ता ही नहीं रहा।
kaun hai Madhubala मधुबाला को दिल से जुड़ी एक गंभीर बीमारी थी। हालांकि, अपनी मेडिकल कंडीशन को दरकिनार कर एक्ट्रेस ने किशोर कुमार से शादी करने का फैसला ले लिया था। मधुबाला के घरवाले चाहते थे कि वे पहले अपना पूरा इलाज करवाएं लेकिन ऐसा हो नहीं सका। बताते हैं कि शादी के बाद जैसे ही किशोर कुमार को मधुबाला की बीमारी का पता चला तो एक्टर ने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया था। मधुबाला का अंतिम समय बेहद तन्हाई में बीता था और वे अक्सर रोती रहती थीं। मधुर के अनुसार, किशोर कुमार उन्हें महीने में मुश्किल से एक या दो बार ही देखना आते थे। बताते चलें कि 23 फरवरी 1969 को महज 36 साल की उम्र में मधुबाला का निधन हो गया था।