Tata IPL 2022: Punjab Kings beat RCB by 5 wickets

पंजाब किंग्स ने RCB को धोया, धमाकेदार जीत के साथ किया सीरीज में आगाज

पंजाब किंग्स ने RCB को धोया, धमाकेदार जीत के साथ किया सीरीज में आगाज! Tata IPL 2022: Punjab Kings beat RCB by 5 wickets

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : March 27, 2022/11:20 pm IST

मुंबई:  Punjab Kings beat RCB पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बड़े स्कोर वाले मैच में पांच विकेट से शिकस्त दी। पंजाब ने जीत के लिए मिले 206 रन के लक्ष्य को छह गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

Read More: पहले की शादी फिर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, बात नहीं मानने पर करने लगे मारपीट, 4 गिरफ्तार 

Punjab Kings beat RCB बेंगलुरु ने कप्तान फाफ डुप्लेसि (88) के विस्फोटक अर्धशतक और पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 41) तथा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 32) की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट पर 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया। लेकिन उसके गेंदबाज इस बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर पाए।

Read More: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों ने खोला मोर्चा, कलम बंद हड़ताल की दी चेतावनी 

कप्तान मयंक अग्रवाल ने 32, शिखर धवन ने 43 , भानुका राजपक्षे ने 43 और लियाम लिविंगस्टोन ने 19 रन बनाये। शाहरुख़ खान ने एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 24 और ओडीन स्मिथ ने मात्र आठ गेंदों में एक चौके और तीन आतिशी छक्कों की मदद से माबाद 25 रन बनाकर 19 ओवर में मैच निपटा दिया।

Read More: हार्ट अटैक से कांग्रेस नेता का निधन, सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था अस्पताल में, सीएम नवीन पटनायक ने जताया शोक

बेंगलोर के गेंदबाजों ने 21 वाइड सहित 22 अतिरक्ति रन दिए। बेंगलोर के गेंदबाज किसी भी बल्लेबाज पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। शाहरुख़ और स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 25 गेंदों में 52 रन की अविजित मैच विजयी साझेदारी की। यह चौथा मौका है जब बेंगलुरु 200 से ऊपर का स्कोर बनाने के बाद उसका बचाव नहीं कर पाया।

Read More: मंथन से निकला ‘अमृत’! पचमढ़ी में दो दिनों की बैठक के बाद सीएम शिवराज ने किए कई बड़े ऐलान, सरकार ने की हर तबके को साधने की कोशिश

इससे पहले बेंगलोर ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए थोड़ी धीमी, लेकिन अच्छी शुरुआत की। टीम ने पहले पावरप्ले में कोई विकेट नहीं खोया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और युवा बल्लेबाज अनुज रावत के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई, जिसने विशाल स्कोर सुनश्चिति किया।

Read More: एक अप्रैल से कबाड़ हो जाएंगी ये गाड़ियां, केंद्र सरकार लागू कर रही Scrap Policy 2022, जानिए पूरा डिटेल

डुप्लेसिस ने क्रीज पर पैर जमाने के बाद ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने तीन चौकों और सात छक्कों के दम पर 57 गेंदों पर 88 रन की तूफानी पारी खेली। 168 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद कोहली और कार्तिक ने आतिशी तरीके से खेलना जारी रखा। बल्लेबाजों ने कितनी खतरनाक बल्लेबाजी की, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बेंगलुरु ने आखिरी 10 ओवरों में लगभग 14 के रन रेट के साथ 135 रन बनाए। 13वें और 14वें ओवर में क्रमश: 23 और 21 रन आए।

Read More: मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी बीजेपी, कांकेर में हुई बीजेपी किसान मोर्चा की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

कोहली ने एक चौके और दो छक्के की मदद से 29 गेंदों पर नाबाद 41, जबकि कार्तिक ने तीन चौकों और तीन छक्कों के सहारे 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 32 रन बनाए। पंजाब की तरफ से सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। अर्शदीप सिंह और राहुल चहर थोड़े किफायती रहे, जिन्हें एक-एक विकेट भी मिला।

Read More: भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, माता कर्मा धाम के ऑडिटोरियम का किया भूमि पूजन