मुंबईः गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में उतर रही है। आईपीएल 2022 के अपने पहले मुकाबले में टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में लखनऊ ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने दो गेंद पहले पांच विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। लखनऊ के लिए राहुल तेवतिया ने मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 24 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले।
Read more : रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से दी पटखनी, मिलर और तेवतिया ने पलटा मैच
इस समय ऐसा लग रहा था कि लखनऊ की टीम आसानी से यह मैच जीत लेगी, लेकिन डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने शानदार पारियां खेलकर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। हालांकि, मिलर 21 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद सभी की नजरें तेवतिया पर टिकी थीं। अंत की 18 गेंदों में गुजरात को जीत के लिए 28 रन बनाने थे। ऐसे में युवा अभिनव मनोहर और तेवतिया ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। तेवतिया 24 गेंदों में 40 और मनोहर 7 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।
लखनऊ ने पहले खेलने के बाद बनाए 158 रन
लखनऊ ने एक समय 5वें ओवर में सिर्फ 29 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद दीपक हूडा और आयुष बदोनी ने शानदार पारियां खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों के अर्धशतकों की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए। 22 साल के आयुष बदोनी ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में 41 गेदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले। वहीं दीपक हूडा ने 41 गेंदों में 55 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और दो चौके जड़े। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की।