This year Navratri will look like this, enthusiasm is visible for Garba

Sharadiya Navratri 2022 : इस साल ऐसी दिखेगी नवरात्रि की धूम, गरबा के लिए दिख रहा उत्साह

 नवरात्रि इस साल 26 सितंबर से शुरू हो रहे है। ऐसे में नवरात्रि के लिए अभी से गरबा की तैयारियां शुरू हो गयी है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 11:42 AM IST
,
Published Date: September 16, 2022 6:04 pm IST

Sharadiya Navratri 2022 : अहमदाबाद –  नवरात्रि इस साल 26 सितंबर से शुरू हो रहे है। ऐसे में नवरात्रि के लिए अभी से गरबा की तैयारियां शुरू हो गयी है। बताया जा रहा है कि दो साल बाद इस साल गुजरात में गरबा की रोमांचक धूम देखने को मिलेगी। जहां अलग—अलग स्टाइल का गरबा भी लोगों को सिखाया जा रहा है। इस दौरान एक गरबा टीचर ने बताया कि गुजरात में इस समय गरबा को लेकर लोगों में कितना उत्साह है।

read more : VI का धमाकेदार ऑफर, ऐसे मिलेगा 2 जीबी एक्स्ट्रा डेटा, जल्दी करें ये प्रक्रिया 

Sharadiya Navratri 2022 :  जानकारी अनुसार गरबा सिखा रही टीचर ने बताया कि इस साल लोगों में उत्साह की वजह से उन्हें जून के महीने से गरबा क्लास शुरू करनी पड़ी और इस बार उन छात्रों की संख्या भी दोगुनी हो गई है जो लोग गरबा,डांडिया और नई शैली के नए कदम सीखना चाहते हैं. यहां पर आपको हर उम्र के छात्र देखने को मिलेंगे. उन्होंने बताया कि, हमारे पास 50 साल से अधिक आयु के लोग भी गरबा सीखने आ रहे हैं।
Sharadiya Navratri 2022 :  वही गरबा सीख रहे 54 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि हम आम तौर पर हमारे समाज में नियमित गरबा खेलते थे, लेकिन इस साल हम 2 साल बाद नवरात्रि का आनंद लेंगे और इसलिए मैं अपने साथ समाज के दोस्तों ने इसका अधिकतम लाभ उठाने का फैसला किया और हमने कच्छी गरबा के साथ-साथ कई नए कदम भी सीखे हैं। बता दें कि 26 सितंबर से 9 दिनों तक गरबा खेला जाएगा।