मुंबई: आईपीएल 2024 के लिए जल्द ही दुबई में नीलामी की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। बीसीसीआई ने इस बार 333 खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है। अलग-अलग फ्रेंचाइचिस इस बार खिताब पर कब्जा ज़माने के मूड में नजर आ रही है लेकिन इस बीच आईपीएल के इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस के एक फैसले ने सबको हैरत में डाल दिया है। न ही आईपीएल और न ही मुंबई इंडियंस के फैंस टीम मैनेजमेंट के इस नए और चौंकाने वाले फैसले के पीछे की वजहों को समझ पा रहे है।
दरअसल तीन मैनेजमेंट ने फैसला किया है कि आगामी सत्र में यानी 2024 में टीम की अगुवाई हिटमैन यानी रोहित शर्मा के बजाये स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या करेंगे। टीम ने आज खुद ही इसका एलान किया है। इसके फैसले के बाद से ही टीम प्रबंधन की लगातार आलोचना की जा रही है। रोहित के फैंस इस फैसले को गलत बता रहे तो वही हार्दिक के फैंस का मानना है कि अब एमआई अपने पुराने फॉर्म में वापसी लौट आएगी। बहरहाल यह तो टीम प्रबंधन का फैसला है लेकिन अब समीक्षक इस निर्णय की समीक्षा में जुट गए है कि आखिर रोहित शर्मा को क्यों हटाया गया? तो आइये जानते है कि इसके पीछे क्या संभावित वजहें हो सकती है।
रोहित शर्मा के लिए इस साल इतिहास रचने का मौक़ा था और टीम भी इस दहलीज पर पहुंच चुकी थी लेकिन आखिर में मिली हार ने हर किसी का सपना चकनाचूर कर दिया। विश्वकप में मिली हार के रोहित शर्मा अबतक उबर नहीं पाए है। 2019 सेमीफाइनल और 2023 के फाइनल की मात की वजह से अब रोहित शर्मा नहीं चाहते कि लगातार उन पर हार का ठप्पा लगे। वह अब कप्तानी के मूड में भी नजर आएं इसकी कम ही संभावना है। इस तरह माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिली नाकामी का प्रभाव ही हो कि वह अब एमआई की कप्तानी नहीं करेंगे।
रोहित शर्मा ने अपनी अगुवाई में एमआई को 5 बार खिताबी जीत दिलाया है। वर्ष 2011 में रोहित शर्मा की टीम से जुड़े थे और साल 2013 में उनको टीम की कमान सौंपी गई थी। रोहित ने इसी साल टीम को पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई थी। इसके बाद साल 2015, 2017, 2019 और 2020 में रोहित की कैप्टेंसी में मुंबई ने आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया था। जाहिर है लम्बे वक़्त से कमान सँभालने के बाद अब वह खुद ही इस जिम्मेदारी से पीछे हट गए हो
हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड कप्तान के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार रहा है। गुजरात टाइटंस को हार्दिक ने पहले ही सीजन में अपनी कप्तानी में जीत दिलाई थी। जबकि पिछली बार उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था। यही वजह है कि मुंबई की टीम ने इस सीजन के लिए हार्दिक पर दांव खेला है। हार्दिक को जब टीम ने अपने साइड किया था, तभी से ऐसी चर्चा थी कि वह मुंबई के कप्तान बनाये जा सकते है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp