मुंबई : Kapil Sharma Upcoming Movie : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है। कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ की सक्सेस के बाद कॉमेडियन को एक बड़ी फिल्म मिल गई है। कपिल शर्मा की नई फिल्म का नाम ‘द क्रू’ है जिसे एकता कपूर और रिया कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा करीना कपूर, तबू और कृति सेनन जैसी कई बड़ी एक्ट्रेसेस दिखाई देने वाली हैं। खबरों की मानें तो द क्रू का दिलजीत दोसांझ भी हिस्सा होंगे।
Kapil Sharma Upcoming Movie : एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि ‘कपिल, फिल्म द क्रू में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। कपिल शर्मा के फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर पूरी टीम काफी एक्साइटेड है। ‘ रिपोर्ट की मानें तो कपिल शर्मा जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं। फिल्म से करीना कपूर पहले ही जुड़ चुकी हैं, अब जल्द ही कृति सेनन और तबू भी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।
Kapil Sharma Upcoming Movie : रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘द क्रू’ फिल्म एकता कपूर और रिया कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णा कर रहे हैं। कपिल शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो कॉमेडियन ने साल 2015 में ‘किस-किस को प्यार करुं’ से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। कपिल शर्मा ने फिर ‘फिरंगी’ में काम किया जो बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। लेकिन कपिल की हाल में रिलीज हुई ‘ज्विगाटो’ क्रिटिक्स की खूब तारीफें पा रही है।