Zeenat Aman advice on live-in relationship: मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में जगह बनाई है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। अपनी खूबसूरती के अलावा एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। वहीं जीनत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। लेकिन एक बार फिर जीनत सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जीनत अमान ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स को एडवाइस दी हैं। जीनत ने लिव-इन में रहने की वजह बताई और कहा कि वह अपने दोनों बेटों को भी यही सलाह देती है। बता दें कि अभी हाल ही में जीनत अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में फोटो शेयर की और पोस्ट शेयर की हैं।
एक्ट्रेस ने अपनी दो तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन पर लिखा कि यदि आप किसी रिश्ते में हैं तो आपको सलाह दूंगी शादी करने से पहले साथ रहे। यह वही सलाह है जो मैंने हमेशा अपने बेटों को भी देती हूं। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं या रह रहे हैं।
Zeenat Aman advice on live-in relationship: जीनत अपने पोस्ट में आगे लिखती हैं कि यह मुझे लॉजिकल लगता है कि इससे पहले कि दो लोग अपने परिवार और सरकार को अपने समीकरण में शामिल करें। वे पहले अपने रिश्ते को टेस्ट करें। ऐसा करने से एक-दूसरे की कई सारी अच्छाई और कमियां पता चलती है, जिसे शादी से पहले कम किया जा सकता है। लोग क्या कहेंगे इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए।
फैन्स के साथ रिलेशनशिप की सलाह शेयर करते हुए जीनत ने आगे लिखा, ‘आप में से एक ने मेरी पिछली पोस्ट के कमेन्ट सेक्शन में रिलेशनशिप एडवाइस के बारे में पूछा था। एक पर्सनल ओपिनियन बताती हूं, जो मैंने पहले शेयर नहीं किया है- अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो मेरी जोरदार सलाह है कि शादी से पहले आप साथ रहकर जरूर देखिए।’ जीनत ने आगे लिखा, ‘यही सलाह मैंने अपने दोनों बेटों को भी दी है, जो या तो लिव-इन रिलेशनशिप में रहे हैं या रह रहे हैं। मुझे ये लॉजिकल लगता है कि जब दो लोग अपने बीच में अपने परिवारों और सरकार को लेकर आएं, उससे पहले वो अपने रिलेशनशिप का अल्टीमेट टेस्ट कर लें।’
Zeenat Aman advice on live-in relationship: जीनत ने कहा कि दिन में कुछ घंटे अपना बेस्ट वर्जन किसी के सामने रखना आसान है। मगर बाथरूम शेयर करना, बुरा मूड हैंडल करना, हर रात डिनर के लिए एक ही चीज पर सहमत होना। ऐसे लाखों छोटे-छोटे कनफ्लिक्ट शादी में खड़े होते हैं। कपल्स को ये चेक कर लेना चाहिए कि वो इन सारे तूफानों से उबर सकते हैं या नहीं। जीनत ने अपनी पोस्ट खत्म करते हुए लिखा, ‘मैं जानती हूं कि इंडियन सोसाइटी ‘लिव-इन पाप है’ को लेकर थोड़ी सख्त है। लेकिन सोसाइटी तो बहुत सारी चीजों को लेकर सख्त ही रहती है।’
जीनत 70 और 80 के दशक में सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक थीं। उन्होंने ‘सत्यम शिवम् सुंदरम’, ‘डॉन’ और ‘कुर्बानी’ जैसी तमाम हिट्स में काम किया है। अब वो जल्द ही ‘बन टिक्की’ में शबाना आजमी और अभय देओल के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई।
View this post on Instagram
Desi Bhabhi Hot Sexy Video: देसी भाभी ने कैमरे के…
11 hours ago