YRKKH Written Update 7 January 2025 : स्टारप्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आये दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता हैं। दर्शकों के बीच यह शो काफी पॉपुलर है। इसके दर्शक आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। इसी बीच अब अपकमिंग शो को लेकर जानकारी भी सामने आ गई है।
अभिरा अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी सास विद्या के खिलाफ केस दर्ज कराएगी और अपने भाई अभीर की तरफ से केस लड़ते नजर आएंगी। वहीं अरमान कोर्ट में अपनी मां की तरफ से केस लड़ेंगे। परिवार के बीच चल रही कड़वाहट की वजह से अभिरा-अरमान के बीच दूरियां बढ़ रही हैं।
आपको बता दें बीते एपिसोड में अभिरा ने अभीर के एक्सीडेंट का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि उनके भाई अभीर का एक्सीडेंट किसी और ने नहीं बल्कि उनकी सास विद्या ने ही किया है। अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया मोड़ आने वाला है। एक तरफ जहां अभिरा-अरमान रिश्ता तलाक लेने की कगार में हैं तो वहीं दूसरी ओर विद्या को जेल हो जाएगी।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कियारा, अबीर से मिलने के लिए चुपके से गोयनका हाउस में से घुस जाएगी। तभी वो अभिरा की बात सुन लेगी और उसे पता चलेगा कि अभिरा, विद्या पर केस करने का फैसला कर चुकी है। ये बात कियारा जाकर अरमान को बता देती है। अभिरा का फैसला जानकर अरमान गुस्से से भर जाएगा और सीधा गोयनका हाउस पहुंच जाएगा।
यहां पर वह अभिरा से कहेगा तुम ऐसा कैसे कर सकती हो , मां का रो-रो कर बुरा हाल है, उन्हें इस बात का बहुत पछतावा है। तभी अभीरा कहती है कि जब अभीर का एक्सीडेंट हुआ तो मां उसे तड़पता छोड़कर चली गई थी और जब हम परेशान हो रहे थे तब भी उन्होने कुछ नहीं बताया। फिर दोनों के बीच बहस होने लगती है और अरमान अभिरा पर बीएसपी की बात छुपाने का बदला लेने की बात करता है। इतना ही नहीं, वह अभिरा को रोते हुए छोड़कर गुस्से में वहां से चला जाता है।
हम देखेंगे कि अभीरा, विद्या के खिलाफ केस दर्ज करने वाली है। अभिर कहता है कि उसकी जान को खतरे में डालने के लिए विद्या जेल जाएगी। बाद में, हम देखेंगे कि अभिरा विद्या के खिलाफ केस दर्ज कराने का फैसला करेगी और अपनी सास विद्या को जेल पहुंचाने की पूरी तैयारी कर लेगी। खुद वकील बन विद्या के खिलाफ सख्त होकर केस लड़ेगी। सीरियल में अब अरमान और अभिरा का रिश्ते में खटास बढ़ जाएगी। दावा है कि अपनी मां विद्या को जेल जाता देख अरमान आपा खो देंगे और अभिरा को तलाक देने की ठान लेंगे।
Pushpa 2 Box Office: थमने का नाम नहीं ले रहा…
5 hours ago