Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist : स्टारप्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता है। दर्शकों के बीच यह शो काफी पॉपुलर है। इसके दर्शक आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में शो में आएगा नया मोड़ अरमान अभिरा को तलाक देगा।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अभिरा ने गुस्से में तलाक पेपर पर साइन करके के अरमान को दिया था। वहीं अब अरमान मां के जेल जाने की वजह से अभिरा से बेहद नाराज हो गए हैं जिसके चलते अरमान गुस्से में आकर तलाक के पेपर में साइन कर अभिरा को तलाक को नोटिस भेज देंगे। अभिरा तलाक के पेपर देख टूट जाएगी।
फिर अभिरा मेरी गलती है.. कहकर जोर-जोर से रोने लगती है। कहती है कि मैनें ये क्या कर दिया मेरी वजह से ये सब हो रहा हैं.. मेरी जिद के कारण मां जेल गई। अभिरा खुद को थप्पड़ मारने लगती है। कहती हैं कि अरमान ने ऐसा क्यों किया? तब उनके पर नाना कहते हैं बेटा पहले साइन तुमने ही किया था। अब आगे देखना होगा कि अरमान और अभिरा का रिश्ता क्या मोड़ लेता है।
पिछले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अदालत विद्या को 10 साल की सजा सुनाती है। फिर अरमान के सामने विद्या को पुलिस कोर्ट से सीधा जेल लेकर जाने के लिए निकल जाएगी, लेकिन विद्या का रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है। अरमान और उसकी फैमिली विद्या को जेल से छुड़ाने के लिए अपने बड़े-बड़े कंटैक्ट को कॉल करते है, जिससे किसी भी तरह विद्या को जेल से निकाला जा सके।
इस बीच, विद्या घर वापस आती हैं लेकिन उनके साथ पुलिस भी रहती है वो सिर्फ अपने सारे गहने घर में रखने आती हैं। सभी घर वाले विद्या को देखकर भावुक हो जाते हैं। सभी उन्हें गले लगाते हैं। अरमान अपनी मां को ऐसे देख बहुत आहत हो जाते हैं। अरमान इन सबका दोषी अभिरा को मनाते हैं।