Yeh jawani hai deewani 2: यंगस्टर्स के बीच पापुलर आइकॉनिक लव स्टोरी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म ये जवानी है दीवानी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। 2013 में आई अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ आज भी यंगस्टर्स में बहुत पॉपुलर है। ‘ये जवानी है दीवानी’ के आइकॉनिक ऑनस्क्रीन कपल बनी और नैना को देखकर कितने ही यंगस्टर्स ने इश्क फरमाने की ट्रेनिंग ली थी। पूरे 10 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने इंडिया में ही 189 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था।
Yeh jawani hai deewani 2: ‘ब्रह्मास्त्र’ से पहले, ‘ये जवानी है दीवानी’ रणबीर और अयान की जोड़ी की सबसे कमाऊ फिल्म थी। इसलिए फैन्स की सालों पुरानी ये मांग आज भी अपनी जगह जारी रहती है कि ‘ये जवानी है दीवानी’ का सीक्वल बनना चाहिए। इस बारे में अभी तक अयान मुखर्जी या फिल्म के दोनों एक्टर्स ने अभी तक कुछ नहीं कहा था । मगर अब रणबीर ने फैन्स को एक बहुत बड़ा हिंट दिया है, जो इशारा करता है कि शायद आने वाले एक-दो सालों में हमें ‘ये जवानी है दीवानी 2’ स्क्रीन पर नजर आए।
Yeh jawani hai deewani 2: इस साल अपनी नई एक्शन एंटरटेनर की रिलीज ‘एनिमल’ के लिए तैयार रणबीर, हाल ही में फैन्स के साथ एक ऑनलाइन इंटरेक्शन कर रहे थे। इसी सिलसिले में रणबीर ने कहा कि उन्हें लगता है ‘ये जवानी है दीवानी’ का सीक्वल बहुत अच्छा बनेगा। उन्होंने यह भी बताया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पास इस सीक्वल के लिए एक बढ़िया कहानी भी थी। हालांकि, अयान ने इस सीक्वल को किनारे रखकर ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1- शिवा’ पर पहले काम किया, जिसमें रणबीर ही हीरो थे।
Yeh jawani hai deewani 2: रणबीर ने फैन्स के साथ बातचीत में ये भी कहा कि वो बनी, नैना, अवि (आदित्य रॉय कपूर) और अदिति (कल्कि केकलां) के किरदारों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। उन्हें ये जानने में बहुत दिलचस्पी है कि इतने सालों बाद ये सभी किरदार अपनी लाइफ में क्या कर रहे होंगे। रणबीर ने यह भी कहा कि हो सकता है कुछ एक-दो सालों में अयान फिर से इस कहानी की तरफ लौटें। इस सीक्वल की बात करते हुए रणबीर की बातों में एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही थी और उनकी बात सुनने के बाद फैन्स भी कम एक्साइटेड नहीं होने वाले।
ये भी पढ़ें- NHM हड़ताल पर बड़ा अपडेट, मंत्री ने कही बड़ी बात, कहा- सीएम ने दिए ये निर्देश
ये भी पढ़ें- मणिपुर में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, 2 विमानों से लाए जाएंगे 150 से ज्यादा बच्चे
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें