मुंबई: Yami Gautam Baby Name बॉलीवुड से एक बार फिर गुड न्यूज आई है। जी हां एक्ट्रेस यामी गौतम के घर पर किलकारी गूंजने लगी है। दरअसल यामी गौतम ने बेटे को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने आज अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दिया है। बताया जा रहा है कि यामी गौतम ने 10 मई यानि अक्षय तृतीया के दिन बेटे को जन्म दिया था, लेकिन जानकारी आज साझा की हैं। मां बनने के बाद यामी गौतम को दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं।
Yami Gautam Baby Name यामी गौतम (Yami Gautam Baby Boy) ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर मां बनने की खुशखबरी दी है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक बेटे की मां बनी हैं, जिसे उन्होंने अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर यानी 10 मई को जन्म दिया है। इसके साथ ही यामी गौतम ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा कर दिया है।
यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने बेटे का नाम ‘वेदाविद’ रखा है। कपल ने प्रेग्नेंसी पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में कहा, “हम सूर्या हॉस्पिटल के शानदार डॉक्टर्स और स्टाफ के दिल से आभारी हैं। खासतौर पर डॉ. भूपेन्द्र अवस्थी और डॉ. रंजना धनु के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी वजह से ये खास दिन हमारी जिंदगी में आ सका।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “अब हम हम माता-पिता बनने के इस खूबसूरत सफर पर निकल गए हैं और हम अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारा बेटा हमारे पूरे परिवार के साथ-साथ हमारे प्यारे देश के लिए भी गौरव का प्रतीक बनेगा।”