क्या फ्लॉप हो जाएगी शमशेरा ? साउथ को कॉपी करना पड़ा भारी, नहीं चला रणबीर कपूर का जादू…
Will Shamshera flop? South had to copy heavily, Ranbir Kapoor not work...
मुंबई । लंबे इंतजार के बाद रणबीर कपूर की शमशेरा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। पहले दिन फिल्म का कलेक्शन 10 से 13 करोड़ के बीच में होने वाला हैं। शमशेरा को एका साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया हैं। शमशेरा को एक साथ 4350 स्क्रीन में रिलीज किया गया हैं। ऐसे में मेकर्स को फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।
Read more : मूसलाधार बारिश के चलते ढह गया SDM कार्यालय, इन मार्गों में आवागमन बंद, 4 संभाग में भारी बारिश की चेतावनी
शमशेरा को बॉलीवुड की कमबैक फिल्म मानी जा रही थी लेकिन केजीएफ और बाहुबली बनना रणबीर को भारी पड़ गया। साउथ को टक्कर देने के चक्कर में डायरेक्टर ने लंबे लंबे कैमरे शॉट्स और बिग स्केल फिल्म को शूट कर तो लिया। लेकिन डायरेक्टर साहब फिल्म की कहानी लिखना भूल गए यानि शमशेरा को कोई और नहीं बल्कि उसकी कमजोर कहानी मार देती हैं। जिसके कारण रणबीर कपूर का जबरदस्त काम फेल हो जाता हैं।
Read more : सुप्रीम कोर्ट ने अंबानी परिवार की सुरक्षा को लेकर कही ये बात, इन्हें लगेगा धक्का…
150 करोड़ के बजट में बनी शमशेरा अपने पहले दिन 10 से 13 करोड़ के बीच की कमाई करेगी। सारे फिल्म क्रिटिक की ओर से इसे निगेटिव रिव्यू मिले हैं। जिसके कारण मंडे से शमशेरा के कलेक्शन में भारी गिरावट आ सकती हैं।

Facebook



