मुंबई । सुपरस्टार रजनीकांत आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनके चाहने वाले आपको हर वर्ग में मिल जाएंगे। रजनीकांत की फैन फॉलोइंड आज के समय में सबसे ज्यादा है। यही कारण है कि कई लोग उनकी आवाज और इमेज का गलत इस्तेमाल करके उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास करते है। कई बार रजनी के वाइस या इमेज का उपयोग कर लोग संगीन आरोप कर देते है। जिसका खामयाजा रजनी को भुगतना पड़ता है।
लिहाजा रजनी ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया और सुपरस्टार रजनीकांत के वकील एस एलमभारती ने ये सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। जिसमें अभिनेता के व्यक्तित्व का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दीवानी और आपराधिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है। रजनीकांत से पहले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी ऐसा ही एक कड़ा कदम उठाया था। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट जाकर पर्सनेलिटी राइट्स के जरिए अपनी आवाज और छवि का भेजा इस्तेमाल उठाने वालों के खिलाफ कदम उठाने के अधिकार हासिल किए थे। जिसके बाद कोर्ट ने इसे मंजूरी दी थी।
Read More : शाहरुख खान की पठान ने मचाई तबाही, 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर जमाई धाक…