Ram Mandir Pran Pratishtha
मुंबईः Ram Mandir Pran Pratishtha अयोध्या में राममंदिर का उद्घाटन हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने पीएम मोदी ने कल 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला की पहली पूजा की। इस मौके पर पूरा देश दिवाली का त्यौहार मनाया। इस समारोह में बॉलीवुड के महानायक समेत कई अभिनेता अयोध्या पहुंचे और श्री राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। किन बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर श्खानश् शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और सैफ अली खान इस समारोह में शामिल नहीं हुए हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है। क्या स्टार को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता नहीं मिला? अगर मिला तो क्यों नहीं गए अयोध्या?
Ram Mandir Pran Pratishtha कल 22 जनवरी को हुए अयोध्या के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड के कई अभिनेता शामिल हुए, तो वहीं बॉलीवुड के मशहूर खान इस पावन समारोह का हिस्सा नहीं है। जिसमें शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और सैफ अली खान का नाम शामिल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और सैफ अली खान को इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। हालंकि इन एक्ट्रर्स को क्यों आमंत्रण नहीं किया गया इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, रोहित शेट्टी शामिल हुए।