Who was the Punjabi singer Sidhu Moose Wala... why was he always love

कौन थे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला…क्यों रहा सदा विवादों से नाता? आर्म्स एक्ट के तहत हुई थी गिरफ्तारी

Who was the Punjabi singer Sidhu Moose Wala : कुछ अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी। मूसेवाला की गिनती पंजाबी सिनेमा के उन सिंगर्स में होते...

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 05:21 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 5:21 am IST

पंजाब : कुछ अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी। मूसेवाला की गिनती पंजाबी सिनेमा के उन सिंगर्स में होते थी। जिन्होंने गायकी से लेकर अभिनय और राजनीति में भी हाथ आजमाया। उनकी हत्या के बाद फैंस सदमे में है। लाखों फैंस के दिलों में राज करने वाले मूसेवाला का जन्म 17 जून साल 1993 को हुआ था। फैंस उन्हें गैंगस्टर रैप के लिए सबसे ज्यादा पसंद करते थे। यो यो और दिलजीत दोसांझ की तरह ही सिद्धू पंजाब में काफी पॉपुलर थे। सिद्धू एक सैनिक परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता भोला सिंह पूर्व सेनाधिकारी और मां चरण कौर गांव की सरपंच है।

Read More: किशोर की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, आपसी रंजिश बताई जा रही वजह… 

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करने वाले सिद्धू शुरु से ही गीत संगीत के प्रति दीवाने काफी पैसनेट थे। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में ही म्यूजिक इंड्रस्ट्री को ओर रुख करने का प्रयास किया और कनाडा चले गए । उन पर सदैव गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगते आया है। साल 2019 में आई ‘जट्टी जियोने मोड़ दी बंदूक वारगी’ ने सिख योद्धा माई भागो के संबंध में विवाद खड़ा कर दिया। काफी विवाद होने के बाद सिद्धू ने माफी भी मांगी थी।

Read More: भारती सिंह के पति हर्ष ने अचानक कर दी तालाक की डिमांड, सुनकर कॉमेडियन के उड़ गए होश, जानें क्या है पूरा मामला

एक और गाना ‘संजू’ ने भी जुलाई 2020 में विवाद खड़ा कर दिया था। यह गाना एके-47 फायरिंग मामले में सिद्धू मूसेवाला को जमानत मिलने के बाद रिलीज हुआ था। मई 2020 में बरनाला गांव में फायरिंग रेंज में फायरिंग करते हुए एक वीडियो क्लिप वायरल हुई थी। इस मामले में सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। सिद्धू सिंह मूसेवाला ने दिसंबर 2021 में कांग्रेस जॉइन की थी कांग्रेस ने मानसा से सिटिंग विधायक नजर सिंह मनशाहिया का टिकट काटकर मूसेवाला पर भरोसा जताया था। हालांकि चुनाव में मूसेवाला हार गए.

 
Flowers